उत्तर प्रदेश
संदीप रसेल, बीरेंद्र, सुमित, भास्कर, आकृति, शिवानी और श्रेया फाइनल में
Submitted by Ratan Gupta on 24 August 2019 - 8:39pmलखनऊ। सैयद अमान हुसैन, संदीप अधिकारी, रसेल जार्ज, बीरेंद्र सिंह, सुमित राठौर, भास्कर सिंह, आकृति त्रिपाठी, अनु राजपूत, कांति, शिवानी, और श्रेया भारद्वाज ने लखनऊ जिला एमेच्योर बाक्सिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में आइकोनिक ओलंपिक गेम्स अकादमी द्वारा आयोजित लखनऊ जिला बाक्सिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन सेमीफाइनल में जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बना ली।
सोनम सिरोही का हुआ भब्य स्वागत
Submitted by Ratan Gupta on 23 August 2019 - 9:01pmमुरादाबाद /चीन से athalitic में ट्रिपल जम्प में स्वर्ण पदक वे लांग जम्प में रजत पदक जीत कर लौटी सोनम को पूरा स्पोर्ट्स जगत स्वागत को स्टेशन पहुँचे, खूब dhool की आवाज़ों पर डांस कर खुशी जाहिर की, खिलाड़ी अपने अपने मोटर बाइक के जलूस के रूप में स्टेडियम पहुचे ,स्पोर्ट्स अफसर खुद अपनी बाइक पर सोनम को स्टेडियम तक लाए,
फिर DM मुरादाबाद ने अपने ऑफगिस मे स्वागत को बुलवाया और हाथ के हाथ 25000 का चेक सोनम को दिया।
सभो उन के कृतज्ञ हो गये
सोनम ने 13.25 मीटर की जम्प लगाई थी,