भारतीय महिला यूथ हैंडबाॅल टीम को सातवां स्थान
Submitted by Ratan Gupta on 3 September 2019 - 11:59amलखनऊ। भारतीय महिला यूथ हैण्डबाॅल टीम ने जयपुर में खेली गई आठवीं एशियन महिला यूथ हैण्डबाॅल चैंपियनशिप में सातवां स्थान हासिल किया। गत 21 से 30 अगस्त तक खेली गई इस चैंपियनशिप में भारतीय लड़कियों ने अपने पहले मैच में नेपाल को हराया। इसके बाद मेजबान टीम ने मंगोलिया, बांग्लादेश को हराया। हालांकि भारतीय टीम ने अपने अंतिम मैच पांचवें-सातवें स्थान के लिए कजाखिस्तान टीम से कड़ी टक्कर हुई जिसमें कजाखिस्तान ने पेनाल्टी शूटआउट में जीत दर्ज की जिसके चलते मेजबान टीम को सातवें स्थान से संतोष करना पड़ा।