रानी अवंती बाई महिला कॉलेज में रेंजर्स को दिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण
Submitted by Ratan Gupta on 20 February 2025 - 2:11pmबरेली/रानी अवंती बाई महिला डिग्री कॉलेज में रेंजर निपुण की शुरुआत ध्वज शिष्टाचार एवं ध्वजारोहण के साथ हुई। तत्पश्चात स्काउट गाइड झंडा गीत प्रस्तुत किया गया।
रेंजर्स ने महाविद्यालय प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया स्वच्छता अभियान के बाद रेंजर्स द्वारा बीपी सिक्स योग अभ्यास किया गया।
डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग कमिश्नर गाइड श्रीमती जमुनावती ने रेंजर्स को प्राथमिक चिकित्सा, घरेलू चिकित्सा और दिशा के ज्ञान के बारे में विस्तृत जानकारी दी।शिविर में रेंजर्स को ताइक्वान्डो प्रशिक्षण दिया गया।