दो दिवसीय कुडो कार्यशाला संपन्न ,150 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया
Submitted by Ratan Gupta on 14 February 2021 - 7:00pmआजमगढ़/कुडो एसोसिएशन आजमगढ़ द्वारा आयोजित दो दिवसीय आजमगढ़ मंडल कुडो अभ्यास शिविर का आयोजन पैराडाइज इंटरनेशनल स्कूल हीरापट्टी आजमगढ़ में किया गया कुडो शिविर में आजमगढ़ मंडल के विभिन्न जिले मऊ, बलिया, आई टी एम एम एकेडमी से 150 बच्चों ने प्रतिभाग किया, कुडो अभ्यास शिविर में बच्चों को कुडो के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया,जिसमें बच्चों ने कुडो के अलग-अलग कलाएं सीखें,कुडो अभ्यास शिविर समापन समारोह के मुख्य अतिथ आजमगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव आजेंद्र राय जी एवं डॉ मनीष त्रिपाठी जी अतिथि के रूप में पैराडाइज इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक राघवेंद्र प्रताप सिंह बालिया से धनंजय यादव , कमल यादव