44 वी प्रदेशीय शूटिंग प्रतियोगिता का आगाज,1300 खिलाड़ी कर रहे प्रतिभाग
Submitted by Ratan Gupta on 26 September 2021 - 8:46pmलखनऊ/लखनऊ स्थित नादरगंज शूटिंग रेंज में आज यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन के तत्वाधान में 44वी (स्मॉल बोर) स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ किया गया| शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि विजय कुमार मौर्य (आईपीएस) व विशिष्ट अतिथि डा.आनंदेश्वर पांडेय (महासचिव उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन) के द्वारा टारगेट पर राइफल से निशाना साध कर किया गया|