उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन ने शूटिंग रेंज की हालत सुधारने के लिए मुख्यमंत्री से की अपील
Submitted by Ratan Gupta on 27 September 2021 - 7:31pmलखनऊ। नादरगंज स्थित नगर निगम की शूटिंग रेंज का हालत देखकर उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डा. आनन्देश्वर पाण्डेय बेहद व्यथित हैं। उन्होंने कहा कि राजधानी में देश की सबसे शानदार और अत्याधुनिक शूटिंग रेंज मौजूद है लेकिन उचित देखभाल न होने के कारण यह बदहाल है। यही नहीं कानपुर रोड से शूटिंग रेंज तक पहुंचने का रास्ता बेहद खराब है। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है कि इस अंतरराष्ट्रीय स्तर की शूटिंग रेंज की हालत सुधार कर इसका वजूद बचाया जाए।