सिक्योरिटी हंटर्स व ट्रैक्शन टाइगर्स ने दर्ज की जीत अंतर विभागीय फुटबाल टूर्नामेंट
Submitted by Ratan Gupta on 29 September 2021 - 8:59pmलखनऊ, फारवर्डो के तेजतर्रार खेल की सहायता से सिक्योरिटी हंटर्स ने पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल द्वारा आयोजित अंतर विभागीय फुटबाल टूर्नामेंट के चौथे दिन खेले गए पहले मैच में इलेक्ट्रिक थंडर बॉट्स को 5-0 गोल से मात दी। ऐशबाग रेलवे स्टेडियम, लखनऊ में खेले जा रहे टूर्नामेंट में दिन के दूसरे मैच में ट्रैक्शन टाइगर्स ने पर्सनल वारियर्स को 2-0 गोल से हराया।