10 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू
Submitted by Ratan Gupta on 25 December 2021 - 4:59pmमुसाफिरखाना(अमेठी)।।क्षेत्र के पूरे मलिक में शनिवार को दस दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी फतेह बहादुर व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजू ओझा के सयुक्त हाथो द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस दौरान फतेहबहादुर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।खिलाड़ियो को खेल से सम्बंधित बाते करते हुए फतेहबहादुर ने कहा कि खेल में हार जीत मायने नही रखती सभी खिलाड़ियों को ईमानदारी से हर खेल को खेलना चाहिए। स्वस्थ शरीर को स्फूर्ति देने के लिए हर युवा को किसी न किसी खेल से जुड़ना चाहिए।