इंडो कॉन्टिनेंटल इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप आगरा मे
Submitted by Ratan Gupta on 22 December 2021 - 9:52amआगरा/ जापान कराटे डो सुतोरियो इंटरनेशनल ऑल इंडिया इंडो कॉन्टिनेंटल इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन 30 से 31 दिसंबर को आगरा के होटल चाणक्य शमशाबाद रोड में किया जा रहा है।
खेल जगत को जानकारी देते हुए आयोजन सचिव निर्मल गोस्वामी व सर्जित छारी ने बताया की चैंपियनशिप की तैयारियां पूरी की जा चुकी है इस प्रतियोगिता में देशभर के खिलाड़ी उत्तराखंड,राजस्थान,मध्य प्रदेश,झारखंड,आसाम,बेंगलुरु, तेलंगना,पंजाब,जम्मू-कश्मीर,उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के भी महिला पुरुष वर्ग में खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।