'माए लाइफ माए योगा' प्रतियोगिता का आयोजन
Submitted by Sharad Gupta on 21 June 2020 - 11:40am२१ जून २०२० को ६ अंतरराषट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य मे राजकीय इंटर कॉलेज , लाथरदेवा,नारसन के चयनित छात्र-छात्राओं के द्वारा 'माए लाइफ माए योगा' प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे 'होम स्टे' फ़ैमिली में रहकर छात्र-छात्राओं एवं सम्मानित अध्यापकों ने भाग लिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य इन्द्र भान सिंह ने अपने संदेश में कहा कि हम प्रयानाम एवं योग द्वारा आज की कोरोना महामारी पर हम विजय प्राप्त कर सकते है।