मीना सोंधी ने गणतंत्र दिवस पर बैडमिंटन किट का किया वितरण
Submitted by Ratan Gupta on 26 January 2021 - 6:17pmरेली/ मानव सेवा योग संस्थान की संस्थापक वरिष्ठ योगाचार्य रंगकर्मी समाजसेवी मीना सोंधी जो विभिन्न क्षेत्रों अतुलनीय कार्य कर रही हैं इसी क्रम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर बरेली के आर्य समाज अनाथालय में रह रहे विद्यार्थियों को योग का प्रशिक्षण पिछले कई वर्षों से दे रही हैं गणतंत्र दिवस के अवसर पर खेलो में भी इस संस्थान के बच्चे आगे बढ़े इस नियत से लगभग 50 बच्चों को बैडमिंटन वितरित किए गए खेल जगत की वार्ता पर मीना सोंधी ने बताया आर्य समाज अनाथालय के बच्चों में योग के साथ बैडमिंटन खेल में निपुण बनाने के लिए बच्चों को बैडमिंटन कोर्ट बनाकर बैडमिंटन की ट्रेनिंग देने का विचार किया है जो लगभग कुछ दिन