राज्य पंजा कुश्ती में वाराणसी को 3 स्वर्ण 4 रजत पदक
Submitted by Ratan Gupta on 25 July 2022 - 7:28pmखेल जगत वाराणसी। चोदहवी प्रदेश पंजा कुश्ती चैंपियनशिप अलीगढ़ स्थित आई एम टी में 22 से 24 जुलाई तक खेली गई प्रतियोगिता में कुल 19 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान पाने वाले खिलाड़ी 18 अगस्त से जम्मू एंड कश्मीर में होने वाली राष्ट्रीय पंजाकुश्ती चैंपियनशिप में भाग लेने जाएंगे ।
उक्त जानकारी देते हुए वाराणसी जिला पंजा कुश्ती संघ के सचिव गोपाल जी सेठ ने बताया कि वाराणसी के खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए 3 स्वर्ण व 4 रजत पदक जीत वाराणसी का नाम रोशन किया ।