राज्य पंजा कुश्ती में वाराणसी को 3 स्वर्ण 4 रजत पदक

खेल जगत वाराणसी। चोदहवी प्रदेश पंजा कुश्ती चैंपियनशिप अलीगढ़ स्थित आई एम टी में  22 से 24 जुलाई तक खेली गई प्रतियोगिता में कुल 19 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान पाने वाले खिलाड़ी 18 अगस्त से जम्मू एंड कश्मीर में होने वाली राष्ट्रीय पंजाकुश्ती चैंपियनशिप में भाग लेने जाएंगे ।

उक्त जानकारी देते हुए वाराणसी जिला पंजा कुश्ती संघ के सचिव गोपाल जी सेठ ने बताया कि वाराणसी के खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए 3 स्वर्ण व 4 रजत पदक जीत वाराणसी का नाम रोशन किया ।

भारतीय ताईक्वांडो टीम में गाजीपुर के हर्ष व ऋषिता का चयन

भारतीय ताईक्वांडो टीम में गाजीपुर के दो खिलाड़ी हुवे चयनित

सैदपुर ( गाजीपुर) : छेत्र के नारी पंचदेवरा के हर्ष सिंह और पिपनार गाँव की ऋषिता राय का चयन जूनियर वर्ल्ड ताईक्वांडो चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम में हो गया है । बुल्गारिया के सोफिया सहर में दो अगस्त से 7 अगस्त तक आयोजित जूनियर वर्ल्ड ताईक्वांडो चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम 31 जुलाई को इंद्रा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट नई दिल्ली से रवाना होगी ।

जिला फुटबॉल लीग लखनऊ बॉयज एल पी एस को 3-0 से हराया

लखनऊ/ पहले मैच में मिलनी क्लब ने लखनऊ ब्वॉयज (LPS) को (3–0) से हराया।

मिलनी क्लब की ओर से रितेश ने 14 वे मिनट, अमन यादव ने 41 वे मिनट, यश ने 56 वे मिनट में गोल किया।

दूसरे मैच में 11 स्टार क्लब ने युवा क्लब को (3–1) से हराया।

11 स्टार क्लब की ओर से अतुल ने 13 वे मिनट में, आकाश कश्यप ने 23 वे मिनट, करन ने 51 वे मिनट में गोल किया।

युवा क्लब की ओर से अनुज ने 50 वे मिनट में गोल किया।

युवा क्लब की टीम ग्रे जर्सी में है और 11 स्टार क्लब की टीम व्हाइट ओर रेड जर्सी में है।

दिनांक 25/07/2022 को पहला मैच एक्स स्टूडेंट्स क्लब और विजय क्लब के बीच होगा।

जिला कराटे प्रतियोगिता, अरहम व अल्तमश ने जीते दोहरे स्वर्ण पदक

लखनऊ, 24 जुलाई 2022। अरहम खान और अल्तमश खान ने जूपिटर कप जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में दोहरे स्वर्ण पदक जीते। चौक स्टेडियम के बहुउद्देश्यीय हाल में आयोजित प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद व अध्यक्ष भाजपा लखनऊ महानगर मुकेश शर्मा व विशिष्ट अतिथि वोवीनाम एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष प्रवीण गर्ग ने पुरस्कार बांटे।

इस अवसर पर आयोजन सचिव अशोक पाल व कराटे एसोसिएशन आफ लखनऊ के अध्यक्ष जसपाल सिंह के अलावा रवि चौरसिया, संतोष जायसवाल व कृष्णा अवतार मौजूद थे।

प्रतियोगिता में हुई स्पर्धाओं के स्वर्ण पदक विजेता 

बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय ओलंपिक संघ का प्रतिनिधत्व करेंगे डा.आनन्देश्वर पाण्डेय

कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन (सीजीएफ) की बैठक में भी लेंगे हिस्सा

लखनऊ ओलंपिक संघ ने आयोजित किया अभिनंदन व विदाई समारोह

लखनऊ। भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय बर्मिंघम  कॉमनवेल्थ गेम्स -2022  में भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के प्रतिनिधि के तौर पर शामिल होंगे। इसी के साथ डा.आनन्देश्वर पाण्डेय  कामनवेल्थ गेम्स फेडरेशन (सीजीएफ) की बैठक में आईओए का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Pages