देवभूमि खेल चेतना यात्रा
Submitted by Ratan Gupta on 11 August 2022 - 9:45pmदेवभूमि खेल चेतना यात्रा
देवभूमि खेल चेतना यात्रा
बरेली/ उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन बरेली द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों द्वारा राजेंद्र नगर क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकाली गई ।
इस तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में व्यापारी समाज के लोग हाथों में छोटे-बड़े तरंगे लेकर अबरेलीति उत्साह से वंदे मातरम भारत माता की जय आदि आदि नारे लगाते हुए बड़े उत्साह के साथ शामिल हुए आज इस यात्रा को भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष डॉ के एम अरोड़ा एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलशन आनंद ने झंडी दिखाकर प्रारंभ किया ।
अल्टीमेट खो खो ने सीजन-1 के लिए कार्यक्रम की घोषणा की
नई दिल्ली/ अल्टीमेट खो खो सीजन 1 के शुरुआती दिन यानि 14 अगस्त को मुंबई खिलाड़ीज और गुजरात जायंट्स टीमों के बीच सामना होगा। इसके बाद इसी दिन चेन्नई क्विक गन्स और तेलुगु योद्धाज आपस में भिड़ेंगे। अल्टीमेट खो खो के आयोजकों ने मंगलवार को लीग के उद्घाटन सीजन के लिए कार्यक्रम की घोषणा की।
उज्बेकिस्तान के नोडिरबेक ने पूर्व विश्व चैम्पियनशिप चैलेंजर फेबियानो कारुआना को ओपन सेक्शन में झटका दिया
(चेन्नई) तानिया सचदेव ने कीमती अंक हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की और यह उनका ही शानदार प्रदर्शन था जिसके दम पर भारत-ए टीम ने मामल्लापुरम में जारी 44 वें शतरंज ओलंपियाड में सोमवार को महिला वर्ग के चौथे राउंड के मैच में हंगरी के खिलाफ 2.5-1.5 के अंतर से सनसनीखेज जीत दर्ज की।
मामल्लापुरम (तमिलनाडु): युवा भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने मंगलवार को तमिलनाडु के मामल्लापुरम में जारी 44वें शतरंज ओलंपियाड के पांचवें राउंड में सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए विश्व चैंपियनशिप के पूर्व चैलेंजर एलेक्सी शिरोव को हरा दिया। गुकेश की इस शानदार जीत की बदौलत भारत-बी टीम ने स्पेन को 2.5-1.5 के स्कोर से हरा दिया।
Copyright © 2025,
Design by Swamisir