38 वें राष्ट्रीय खेल में मुक्केबाज़ी के क्वार्टर फ़ाइनल मुक़ाबले संपन्न

पिथौरागढ़/38 वें राष्ट्रीय खेल के मुक्केबाज़ी क्वार्टर फ़ाइनल मुक़ाबले आज श्री हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज इंडोर स्टेडियम में खेले गए। प्रतियोगिता के छठे दिन पुरुषों और महिलाओं की विभिन्न भारवर्ग की श्रेणियों में रोमांचक मुक़ाबले देखने को मिले।  

पुरुष वर्ग के परिणाम:  
फ्लाई वेट (51 किग्रा) वर्ग में उत्तराखंड के दीपक कुमार को सर्विसेज के मंडेंगबम जदुमणि ने हराया, जबकि असम के गौरव मजूमदार हरियाणा के विकास से पराजित हुए।  

ट्रैक साइक्लिंग के तीसरे दिन हरियाणा, सर्विसेज और अन्य राज्यों का दबदबा

उधम सिंह नगर/ 38 वें राष्ट्रीय खेल के अंतर्गत शिवालिक वेलोड्रोम, रुद्रपुर में ट्रैक साइक्लिंग प्रतियोगिताओं का रोमांच जारी है। तीसरे दिन के मुकाबलों में विभिन्न श्रेणियों में प्रतिभाशाली साइक्लिस्टों ने अपनी गति और तकनीक का लोहा मनवाया।  

राज्य स्तरीय द्वितीय मेजर ध्यानचंद ताइक्वांडो खेल स्पर्धा के प्रथम दिन डॉ सौरभ कुमार अग्रवाल ने खिलाड़ियों से परिचय करते हुए किया शुभारंभ

बरेली/खेल जगत फाउंडेशन बरेली उत्तर प्रदेश द्वारा बरेली के श्री भारती पब्लिक स्कूल में राज्य स्तरीय ताइक्वांडो खेल स्पर्धा कार्यक्रम का आज डॉ सौरभ कुमार अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए शुभारंभ किया।

विजय कुमार ने 143 किग्रा क्लीन एंड जर्क में राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी कर 55 किग्रा वेटलिफ़्टिंग में जीता स्वर्ण पदक

देहरादून, उत्तराखंड – छत्तीसगढ़ के वेटलिफ्टर विजय कुमार ने 38वें राष्ट्रीय खेल में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए पुरुषों की 55 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होंने 143 किग्रा क्लीन एंड जर्क में उठाकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी की और कुल 248 किग्रा (105 किग्रा स्नैच + 143 किग्रा क्लीन एंड जर्क) वजन उठाकर प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान हासिल किया।  

38वें राष्ट्रीय खेलों में वुशु के दूसरे दिन पदक जीतने वाले प्रदर्शन ने सबको प्रभावित किया

देहरादून/38 वें राष्ट्रीय खेलों में वुशु प्रतियोगिता के दूसरे दिन ताओलू और सांडा श्रेणियों में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले, जिसमें खिलाड़ियों ने मैट पर शानदार प्रदर्शन किया। ताओलू के लिए दिन के पुरस्कार समारोह में गोवा के कला एवं संस्कृति, खेल एवं युवा मामलों के मंत्री गोविंद गौडे ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पदक प्रदान किए।

ताओलू (दाओशू, महिला) स्पर्धा में अरुणाचल प्रदेश की न्येमन वांगसू ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि हरियाणा की जीवन विजेता ने रजत पदक जीता। पश्चिम बंगाल की लक्ष्मी रॉय ने कांस्य पदक जीता।

Pages