38 वें राष्ट्रीय खेलों का समापन,गृहमंत्री अमित शाह ने पुलवामा शहीदों को याद किया साथ ही विजेता खिलाड़ी को पुरस्कृत किया

नैनीताल,हल्द्वानी/केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में अन्तरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम गौलापार, हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेल का समापन समारोह आयोजित किया गया।

भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष डॉ पी.टी. ऊषा ने 38वें राष्ट्रीय खेल के समापन की घोषणा की। इस अवसर पर केन्द्रीय गृह मंत्री ने प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले सर्विसेज, महाराष्ट्र और हरियाणा को सम्मानित किया।  

38 वें राष्ट्रीय खेल यूपी के सचिन यादव ने जैवलिन थ्रो में नए राष्ट्रीय खेल रिकॉर्ड के साथ जीता स्वर्ण

लखनऊ, 12 फरवरी 2025। उत्तराखंड में आयोजित 38 वें राष्ट्रीय खेल में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। जैवलिन थ्रो में सचिन यादव ने 84.39 मीटर की थ्रो के साथ नया राष्ट्रीय खेल रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा, जैवलिन थ्रो में ही रोहित यादव ने रजत, महिला शॉटपुट में विधि ने रजत, बीच कबड्डी में यूपी की महिला टीम ने रजत और पुरुष टीम ने कांस्य पदक जीता। महिला कुश्ती में भी यूपी को रजत पदक हासिल हुआ।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 38 वें राष्ट्रीय खेल के अंतिम दिन 'मौली संवाद' में की शिरकत

देहरादून/38वें राष्ट्रीय खेल के समापन अवसर पर ‘मौली संवाद: नेशनल स्पोर्ट्स विजन कॉन्क्लेव’ का आयोजन किया गया, जिसमें माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस सत्र की शुरुआत ‘देवभूमि बनी खेलभूमि’ गीत से हुई। इस कार्यक्रम में माननीय वन विभाग मंत्री सुबोध उनियाल, 38वें राष्ट्रीय खेल के सीईओ अमित सिन्हा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 

जूडो स्टार यश, इशरूप व तूलिका ने 38 वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता

देहरादून/38 वें राष्ट्रीय खेलों में जूडो प्रतियोगिता में सभी भार वर्गों में शानदार प्रदर्शन के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।

पुरुषों के +100 किग्रा वर्ग में, एसएससीबी के यश विजयरन ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि पंजाब के रितिक ने रजत पदक जीता। महाराष्ट्र के आदित्य परब ने कांस्य पदक जीता, जबकि हरियाणा के यश घंगास शीर्ष दावेदारों में शामिल रहे।

महिलाओं के -78 किग्रा वर्ग में छत्तीसगढ़ की इशरूप नारंग ने शानदार प्रदर्शन किया, जिन्होंने स्वर्ण पदक जीता। केरल की अश्वथी पी आर ने रजत पदक जीता, जबकि हरियाणा की रीतिका दहिया और मितलेश मितलेश ने कांस्य पदक जीता।

रानी अवंती बाई महाविद्यालय में खेलकूद समारोह समापन, नगर आयुक्त ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

बरेली/ रानी अवंती बाई महाविद्यालय में युवा महोत्सव के द्वितीय दिवस क्रीड़ा समारोह के समापन समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संजीव कुमार मौर्य, IAS, नगर आयुक्त, बरेली ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया एवं महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर संध्या रानी शाक्य ने छात्राओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का आरंभ मशाल जला कर और खेल संबंधी ध्वजाओं के साथ छात्राओं ने मार्च पास्ट किया और मुख्य अतिथि को सलामी दी।

Pages