5 वी सीकर जिला स्तरीय चैंपियनशिप संपन्न

राजस्थान सीकर /सीकर जिला खेल एवं शिक्षा परिषद द्वारा सीकर जिला चैंपियनशिप 2021 का हुआ आयोजन आशुतोष कुमावत (अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट सचिव राजस्थान खेल एवं शिक्षा परिषद , महासचिव सीकर जिला खेल एवं शिक्षा परिषद) ने बताया की आयोजन प्रतियोगिता में जिले की सभी तहसीलों से कबड्डी , एथलेटिक्स , वॉलीबॉल मैं अलग-अलग वर्गों के खिलाड़ियों ने भाग लिया जूनियर कबड्डी में अजीतगढ़ विजेता व खंडेला उपविजेता रही व सीनियर कबड्डी में अजीतगढ़ विजेता व कावट उपविजेता रही वॉलीबॉल में श्रीमाधोपुर विजेता फतेहपुर उप विजेता टीम रही एथलेटिक्स में  सीकर प्रथम नीमकाथाना द्वितीय दातारामगढ़ तृतीय रही साथ ही सीकर जिला प्रत

उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन का चुनाव संपन्न बैजनाथ बने छठी बार अध्यक्ष

वाराणसी संवादाता खेल जगत /पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज  20  अगस्त को  सिंह निकेतन मलदहिया, वाराणसी  के  सभागार में उत्तर प्रदेश कैरम  एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी राधेलाल श्रीवास्तव एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष सेंट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी की देख रेख में सम्पन्न हुए आम चुनाव में वाराणसी के बैजनाथ सिंह लगातार, छठी बार अध्यक्ष पद पर और कानपुर के जहीर अहमद कड़े मुकाबले में दूसरी बार सचिव तथा कोषाध्यक्ष पद पर  वाराणसी के रमेश कुमार वर्मा चुने  लगातार  दूसरी बार  निर्विरोध  निर्वाचित  हुये । 

उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन का चुनाव संपन्न बैजनाथ बने छठी बार अध्यक्ष

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज  20  अगस्त को  सिंह निकेतन मलदहिया, वाराणसी  के  सभागार में उत्तर प्रदेश कैरम  एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी राधेलाल श्रीवास्तव एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष सेंट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी की देख रेख में सम्पन्न हुए आम चुनाव में वाराणसी के बैजनाथ सिंह लगातार, छठी बार अध्यक्ष पद पर और कानपुर के जहीर अहमद कड़े मुकाबले में दूसरी बार सचिव तथा कोषाध्यक्ष पद पर  वाराणसी के रमेश कुमार वर्मा चुने  लगातार  दूसरी बार  निर्विरोध  निर्वाचित  हुये । 

गंभीर आरोपों के चलते भारतीय हैंडबॉल संघ के महासचिव प्रीतपाल सिंह सलूजा किए गए निलंबित

चंडीगढ़। 20 अगस्त, 2021 को एसी पंडित मेमोरियल हाल सेक्टर-7 चंडीगढ़ में भारतीय हैंडबॉल संघ (एचएफआई) की इमरजेंट एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता एचएफआई अध्यक्ष ए.जगनमोहन राव ने की।  इस बैठक में एचएफआई महासचिव प्रीतपाल सिंह सलूजा के खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों पर चर्चा के बाद उनके निलंबन का फैसला लिया गया। 

वर्चुअल राष्ट्रीय नानचाकू प्रतियोगिता का आयोजन

राष्ट्रीय नावचाकू प्रतियोगिता में कानपुर के खिलाडियो का वर्चस्व रहा 

 कानपुर : नानचाकू एसोसिएशन ऑफ इंडिया अरा आयोजित वर्चुअल राष्ट्रिय नानचाकू प्रतियोगिता का आयोजन 14 व15 अगस्त को सम्पन्न हुआ ।

जिसका परिणाम 18 अगस्त को घोषित किया गया।  दिनांक 20/08/2021 को सभी खिलाड़ियों का सम्मान समारोह एवं प्रमाण पत्र न पदक वितरण का कार्यक्रम होना सुनिन्चित हुआ है। जिसमे मुख्य अतिथि कानपुर ओलंपिक एसोसिएशन के महा सचिव राजत अदित्य दिक्षित जरी एवं कानपुर क्रीडा भारती के पदाधिकारी खिलाडियों को सम्मानित कर पदक व प्रमाण पत्र वितरण करेगे |

Pages