चंदौली के 5 सीनियर बॉक्सर स्टेट प्रतियोगिता में भाग लेंगे
Submitted by Sharad Gupta on 4 September 2021 - 10:35pmचंदौली के 5 सीनियर बॉक्सर स्टेट प्रतियोगिता में भाग लेंगे
आज 4 सितंबर को न्यू सेंट्रल कॉलोनी शास्त्री जन्मस्थली पार्क नंद बॉक्सिंग अकैडमी में चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के द्वारा यू पी महासचिव प्रो अनिल मिश्रा के निर्देश पर सीनियर बॉक्सिंग बालक वर्ग का ट्रायल संपन्न हुआ जिसमें 5 खिलाड़ियों का चयन किया गया जो 6 एवं 7 सितम्बर को झांसी स्टेट प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे जहां से चयनित खिलाड़ी 15 सितंबर से 21 सितंबर तक कर्नाटका बेल्लारी में होने वाली राष्ट्रीय पुरूष सीनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप केलिए उत्तर प्रदेश एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन की टीम रवाना होगी।