सब जूनियर व कैडेट राज्य स्तरीय जूडो चैंपियनशिप का शुभारंभ 250 खिलाड़ियों कर रहे प्रतिभाग

सहारनपुर, सहारनपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में लड़कों व लड़कियों के लिए सब जूनियर व कैडेट स्टेट जूडो चैंपियनशिप का उद्घाटन किया गया।

चैंपियनशिप में लखनऊ, मुरादाबाद, गाजियाबाद, मेरठ, बरेली, सहारनपुर, कानपुर, मुजफ्फरनगर, झांसी, सहारनपुर छात्रावास, बुलंदशहर, हापुड़, सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज, इटावा, कानपुर देहात, प्रयागराज, मथुरा, अंबेडकरनगर और फिरोजाबाद की टीमें भाग ले रही हैं.

वाराणसी के शिवदयाल यादव को हराकर प्रयागराज के अब्दुल रहमान चैम्पियन बने

चुनार,  मिर्जापुर,  / पहली बार फाइनल  में पंहुचे वाराणसी के  शिवदयाल   यादव  को  फाइनल  मैच में अपने बेहतरीन  खेल  से दो  सेटों में सीधे सेटों में  25=8, 25=7 से हराकर  प्रदेश के नम्बर वन खिलाड़ी  प्रयागराज  के अब्दुल रहमान  यू0पी0 स्टेट रैंकिंग कैरम टूर्नामेंट  के  चैम्पियन  बन गये ।

टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा 6 दिवसीय क्रिकेट कोचिंग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा 6 दिवसीय क्रिकेट कोचिंग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला अलीगढ के वारियर क्रिकेट अकादमी में किया गया ।

लखनऊ की शीला और सोनिया राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता के लिए चयनित

लखनऊ की शीला और सोनिया राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता के लिए चयनित

लखनऊ जिला एमेच्योर बॉक्सिंग ऐसोसिएशन के सचिव सहदेव सिंह ने बताया कि 13 एवं 14  अक्टूबर तक गाजियाबाद में आयोजित सीनियर महिला मुक्केबाजी चयन प्रतियोगिता में लखनऊ की दो मुक्केबाजों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 5 वी इलाइट राष्ट्रीय महिला  मुक्केबाजी प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया I

सेपक टकरा खेल का हुआ आयोजन 6 टीमों ने किया प्रतिभाग

बरेली /साई ट्रैनिंग सेंटर कैंट बरेली में एक माह से चल रहे उत्तर प्रदेश सीनियर पुरूष/महिला चयनित टीम के खिलाड़ियों के दो महिला की 4 टीम और पुरुषों की 6 टीम ने भाग लिया ।

कोविद -19 के सभी अधिकृत नियमो का पालन करते हुए चैंपियनशिप का उदघाटन उत्तर प्रदेश सेपक टाकरा एसोसिएशन के महासचिव डॉक्टर सीरिया एस. एम के द्वारा किया गया,इस अवसर पर निर्णायक मंडल में मदन राणा , तान सिंह , पी . एस रोटोला द्वारा किया गया।

Pages