द्वितीय भारत रत्न स्व.अटल बिहारी बाजपेई स्मारक राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता , प्रदेश भर के खिलाड़ी कर रहे प्रतिभाग

लखनऊ के अथर्व ने स्पीड किकिंग में जीता पहला स्वर्ण 
लखनऊ। अथर्व, आशी द्विवेदी, दिव्यांशिका, तनिशी श्रीवास्तव ने द्वितीय भारत रत्न स्व.अटल बिहारी बाजपेई स्मारक 37वीं सब जूनियर, 5वीं कैडेट, 39वीं जूनियर व 38वीं सीनियर राज्य ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता के पहले दिन स्वर्ण पदक जीते। पहला स्वर्ण लखनऊ के अथर्व ने स्पीड किकिंग के पीवी वर्ग में जीता। 

प्रदेशीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए ताइक्वांडो एसोसिएशन चंदौली के टीम चयनित

चंदौली /37th  सब जूनियर,  39th जूनियर, और 38th सीनियर राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन के. डी. सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में आयोजन किया गया है।

जिसमें जिले से 41 ताइक्वांडो खिलाड़ियों का चयन हुआ है जो इस प्रकार हैं सब जूनियर बालक बालिका वर्ग में सौर्य हसीना, शुभम कुमार,  चैतन्या मिश्रा, सौरभ  यादव,  आदित्य मिश्रा, निलेश जायसवाल, दुर्गेश तिवारी, आयुष सिंह, उज्जवल कुमार,  अनमोल राज सोनकर, फलक निशा, इच्छा कुमारी, आदित्य पटेल।

सहारनपुर में चल रही राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता के दूसरे दिन महिला खिलाड़ियों का दबदबा

सहारनपुर/सहारनपुर मे चल रही  राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता के दूसरे दिन सब जूनियर व कैडेट जूडो चैंपियनशिप मे महिला जूडो खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला ।

मुनव्वर अंजार, अंतर्राष्ट्रीय जूडो रेफरी और सीईओ, यू.पी. जूडो एसोसिएशन ने खिलाड़ियों के बीच जाकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मुकाबलों को जारी रखा गया ।

मुनव्वर ने अपने भाषण में अनुशासन, कड़ी मेहनत, प्रतिबद्धता और अपने जीवन में सफल होने के लिए ईमानदारी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपने भाषण में जुडोकाओं को प्रेरित किया।

सर्वश्रेष्ठ समय के साथ जय तिवारी को स्वर्णिम सफलता

लखनऊ रोड साइकिलिंग ट्रायल चैंपियनशिप: जय, आयुष, संतोष, अक्षिता, अनुष्का व तनु ने जीते स्वर्ण पदक

तृतीय नेशनल ओपन कराटे प्रतियोगिता संपन्न

गाजियाबाद/केनेवा मावूनी का आयोजन 17 अक्टूबर को आयोजन आर रॉयल किड्स स्कूल गाजियाबाद में किया गया ।

प्रतियोगिता में हरियाणा, उत्तर प्रदेश ,दिल्ली , उत्तराखंड, राजस्थान, बिहार, चंडीगढ़,राज्यों के लगभग 145 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह मे मुख्य अतिथि डॉ संदीप चथरत द्वारा किया गया इसे साथ साथ समापन समारोह के मुख्य अतिथि राकेश यादव एमएलसी मेरठ मंडल द्वारा सभी विजई खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

Pages