खेलों को डोप मुक्त बनाने में शारीरिक शिक्षकों और कोच की अहम भूमिका – नवीन अग्रवाल
Submitted by Ratan Gupta on 29 July 2020 - 10:07pmनयी दिल्ली : नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी के महानिदेशक नवीन अग्रवाल ने पेफी (फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया) के द्वारा एंटी डोपिंग विषय पर आयोजित राष्ट्रीय वेबिनार के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा की भारत में खेलों में डोप लेने की समस्या को दूर करने में शारीरिक शिक्षक और कोच एक अहम भूमिका अदा कर सकता है, यदि शुरूआती स्तर पर ही स्कूल लेवल से डोप से होने वाले नुक्सान और इसके परिणामों की जानकारी खिलाड़ी को दी जाए तो खिलाड़ी सतर्क रहेगा और काफी हद तक डोप से दूर रहेगा.