उत्तर प्रदेश
सुल्तानपुर को हराकर प्रतापगढ़ फुटबॉल महिला टीम विजई
Submitted by Ratan Gupta on 20 January 2022 - 11:41pmखेल जगत प्रतापगढ़ से डॉ शमीम
प्रतापगढ़/6 साइड फुटबॉल टूर्नामेंट का आज क्वार्टर फाइनल मैच के मुख्य अतिथि रेलवे फुटबॉल कोच अनिल टोपो, डीपी सिंह, मुमताज जी रहे पहला मैच अग्रसर स्पोर्टिंग क्लब प्रतापगढ़ और एम क्लब सुल्तानपुर के मध्य खेला गया इसमें अग्रसर 3-0 से विजई रही।
दूसरा मैच मैं ट्रिपल ए स्पोर्टिंग क्लब प्रतापगढ़ ने नो मर्सी स्पोर्टिंग क्लब को 3-0 से हराया तीसरा मैच हुकुम भोलियापुर स्पोर्टिंग क्लब और स्पार्टा स्पोर्टिंग क्लब के मध्य खेला गया जिसमें स्पार्टा ने हुकुम भोलियापुर को 3-0 से परास्त किया ।
पीवी सिंधु, एचएस प्रणय व आकर्षी कश्यप की अंतिम आठ में इंट्री
Submitted by Ratan Gupta on 20 January 2022 - 11:24pmलखनऊ। भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टुअर सुपर 300 में अपना विजय अभियान जारी रखा और अमेरिका की लॉरेन लैम को सीधे गेम में मात देकर अंतिम आठ में स्थान सुरक्षित कर लिया।
चैंपियनशिप के चौथे दिन कोर्ट नंबर वन के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों का प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर लाइव किया जाएगा। इस कोर्ट पर सभी बड़े खिलाड़ियों के आठ महत्वपूर्ण मुकाबले खेले जाएंग। चैंपियनशिप में कल दोपहर दो बजे मुकाबले शुरू होंगे जबकि सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबलों का भी सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर होगा।
सर्दियों में योगासन करते समय बरतें सावधानी , डॉ अमरजीत यादव
Submitted by Ratan Gupta on 20 January 2022 - 8:19pmवॉलीबॉल खिलाड़ी मंजू सिंह ने भी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया प्रतियोगिता का शुभारंभ
Submitted by Ratan Gupta on 19 January 2022 - 6:07pmडॉ शमीम संवाददाता खेल जगत प्रतापगढ़
खेल जगत प्रतापगढ़ / 6 साइड फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम प्रतापगढ़ में किया गया जिसका उद्घाटन मैच की मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी पूनम लता राज ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए और अपना आशीर्वचन , शुभकामनाएं खिलाड़ियों को दिया ।