अलीगढ़ के चंद्रेये सिंह राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से हुए सम्मानित
Submitted by Ratan Gupta on 29 January 2022 - 10:40pmअलीगढ़/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 24 जनवरी को चंद्रय सिंह चौधरी छात्र अलीगढ़ स्केटिंग क्लासेस, लक्ष्य शूटिंग इंस्टिट्यूट ,बीएलबी ताइक्वांडो वर्ल्ड एवं डीपीएस अलीगढ़ को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2022 उसकी स्केटिंग ,शूटिंग, ताइक्वांडो , तैराकी, खेलो में असाधारण उपलब्धियों के लिए दिया गया ।