जनपदीय कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न,एस आर बी पब्लिक स्कूल ओवरऑल चैंपियन
Submitted by Ratan Gupta on 13 November 2022 - 8:08pmचंदौली/ स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली,खेल जगत फाउंडेशन (नंद बॉक्सिंग अकैडमी) के द्वारा दीनदयाल नगर मालगोदाम रोड स्थित एसआरबी पब्लिक स्कूल में प्रथम इंटर स्कूल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जनपद से 11 टीमों ने प्रतिभाग किया ।जिसमें सीनियर बालक एवं बालिका तथा जूनियर बालक व बालिका के रूप में टीमें ने प्रतिभाग किया।