उत्तर प्रदेश
खेल ज्ञान परीक्षा पुरस्कार वितरण
Submitted by Ratan Gupta on 27 September 2018 - 9:50pmपीलीभीत गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम पीलीभीत जिले भर मे हुई खेल ज्ञान परीक्षा के विजई प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि डॉ योगेश नाथ मिश्रा,विशिष्ट अतिथि विजय बहादुर राम, जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार आदि ने खेल ज्ञान परीक्षा के विजई प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया इस मौके पर विमला भारती थ्रो बॉल एसोसिएशन के नरेश चंद्र शुक्ला भी मौजूद रहे ओपन वर्ग में सुनैना सक्सैना, आशुतोष अग्रवाल ,शिखा अग्रवाल, कंचन गंगवार, ख्याति गंगवार, सानिया, सीनियर वर्ग में निपुण, काजल गंगवार, विनय मिश्रा, कनिका रस्तोगी, अंजली चौहान, हिमांशु, नैंसी, सैयद फखरुद्दीन अली व जूनियर वर्ग
पीलीभीत के खिलाड़ियों को बांटी खेल किट
Submitted by Ratan Gupta on 27 September 2018 - 9:32pm27वीं राष्ट्रीय स्ट्रेन्थलिफ्टिंग एवं पावरलिफ्टिंग हरदोई मे
Submitted by Ratan Gupta on 27 September 2018 - 8:18pmहरदोई स्पोर्ट्स स्टेडियम मे आयोजित 27वीं राष्ट्रीय स्ट्रेन्थलिफ्टिंग एवं पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता जिसमे 22 राज्यों के युवा खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हे यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश स्ट्रेंथलिफ्टिंग एसोसीएशन के द्वारा किया गया प्रतियोगिता का शुभारंभ करने खिलाड़ीयों के बीच हरदोई के सांसद अंशुल वर्मा रहे एवं खिलाड़ियो को बधाई देते हुए खेल का शुभारंभ किया और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया जिसमें प्रतियोगिता मे