उत्तर प्रदेश
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हुआ टोक्यो ओलंपिक-2020 क्विज का आयोजन
Submitted by Sharad Gupta on 6 July 2021 - 9:15pmकेडी सिंह बाबू स्टेडियम में हुआ टोक्यो ओलंपिक-2020 क्विज का आयोजन
लखनऊ, 6 जुलाई। सरकार द्वारा अनलॉक की प्रक्रिया के चलते स्टेडियम व जिम खुलने के दूसरे दिन आज केडी सिंह बाबू स्टेडियम में टोक्यो ओलंपिक-2020 क्विज का आयोजन केडी सिंह बाबू स्टेडियम के सभागार में किया गया।
इस दौरान बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए सवालों के बखूबी जवाब दिए। टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय खिलाड़ियांें का प्रोत्साहन करने व खिलाड़ियांें के ओलंपिक ज्ञान की परख के लिए आयोजित इस क्विज मे 40 खिलाड़ियों ने सही जवाब दिए।
संरक्षक जिला योगा संघ आजमगढ़ श्रद्धेय शिव प्रसाद जयसवाल का निधन
Submitted by Sharad Gupta on 6 July 2021 - 5:06pmस्टेडियम खुलने के आदेश से खुशी से झूम उठे चंदौली के खिलाड़ी
Submitted by Sharad Gupta on 5 July 2021 - 11:33pmस्टेडियम खुलने के आदेश से खुशी से झूम उठे चंदौली के खिलाड़ी
5 जुलाई से सरकार द्वारा स्टेडियम खोलने की अनुमति मिलने के बाद खिलाड़ियों द्वारा खुशी का इजहार किया गया। जनपद चंदौली के नन्द बॉक्सिंग एकेडमी में आज लॉकडाउन के लंबे अंतराल के बाद खिलाड़ियों द्वारा प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया गया।खिलाड़ियों के चेहरे पर खुशी था,उनका कहना था कि लॉकडौन के लंबे अंतराल तक खेल स्थल बंद होने से उनका प्रैक्टिस सुचारू रूप से संपन्न नहीं हो पा रहे थे l