खेल समाचार
खेल दिवस स्पेशल 2021
Submitted by Ratan Gupta on 26 June 2021 - 9:26pmबरेली /आगामी राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल जगत फाउंडेशन द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला जो विभिन्न खेल संघों के सहयोग से 1 जुलाई से 29 अगस्त तक चलेगी इस कार्यशाला में देश भर के युवा प्रतिभाग कर सकते हैं जो पूर्णता निशुल्क रहेगा। खेल जगत मैं वार्षिक मेंबर शिप ₹120 जो सभी खिलाड़ी को अनिवार्य रहेगी।
कार्यशाला में खेल के विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा व आपके कैरियर से जुड़ी बातों को भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा जिससे विभिन्न तथाकथित फर्जी खेल संघों में आप न फस पाए।
टोक्यो में पहुंचने वाले भारतीय ओलंपिक दल को शुभकामनाएं दी
Submitted by Ratan Gupta on 26 June 2021 - 3:26pmऐसे ट्रेनिंग समय-समय पर बॉक्सरों में उर्जासंचार केलिए आवश्यक : रुखसार बनो
Submitted by Sharad Gupta on 26 June 2021 - 1:51pmऐसे ट्रेनिंग समय-समय पर बॉक्सरों में उर्जासंचार केलिए आवश्यक : रुखसार बनो
लालगंज रायबरेली। रायबरेली से संचालित उत्तर प्रदेश का प्रथम वर्चुअल जूम एप बॉक्सिंग कोचिंग कैंप का आज छठवां सेशन था। जिसको पूर्ण रूप से आज रुखसार बानो एन आई एस बॉक्सिंग कोच ने कराया, और बॉक्सिंग की सभी बारीकियों को बहुत ही अच्छी तरीके से समझाया।
ओलम्पिक संघ फतेहपुर के साथ जिला प्रशासन ने बैठक कर बनाई खेल मैदानों को विकसित करने कि योजना
Submitted by Ratan Gupta on 25 June 2021 - 4:16pmखेल जगत संवादाता फतेहपुर /जनपद फतेहपुर के सभी लाखों में मनरेगा के तहत जनपद के प्रत्येक ब्लॉक में खेल मैदान को बनाई जाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन में जिला ओलंपिक संघ के महासचिव लक्ष्मण अवॉर्डी रविकांत मिश्रा, डीसी मनरेगा पुतान सिंह, क्रीडा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव, जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के सदस्य लखन सिंह, जिला फुटबॉल संघ के सचिव आशिफ जुबेर, वरिष्ठ खिलाड़ी प्रिंस मौर्य, अमित गुप्ता के साथ बैठक कर संयुक्त रुप से सहमति के साथ योजना बनाई गई साथ ही जिला ओलंपिक संघ फतेहपुर को इलाकों में ऐसे स्थानों को चिन्हित करने के लिए सहयोग मांगा गया जहां पर बहुत आया
अपने मानसिक स्तर से कम व्यय करके अधिक संसाधनों को एकत्रित कर सकते है-प्रवीन कुमार
Submitted by Sharad Gupta on 24 June 2021 - 10:01pmअपने मानसिक स्तर से कम व्यय करके अधिक संसाधनों को एकत्रित कर सकते है-प्रवीन कुमार
लालगंज रायबरेली। उ० प्र० एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन तथा रायबरेली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में जूम एप के जरिए ऑनलाइन बॉक्सिंग की ट्रेनिंग के पाँचवा सेंशन में उत्तर प्रदेश से विभिन्न जिलों के 250 खिलाडियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।यह प्रशिक्षण शिविर उ० प्र० एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सी .पी.एस. तेवतिया ,महासचिव अनिल कुमार मिश्रा की देख रेख में किया जा रहा है।
ओलंपिक दिवस और वर्ल्ड हैंडबाल दिवस पर साइकििल रैली का आयोजन
Submitted by Sharad Gupta on 23 June 2021 - 11:45pm23 जून ओलंपिक दिवस और वर्ल्ड हैंडबाल दिवस के उपलक्ष में आज कानपुर ओलंपिक संघ द्वारा साइकििल रैली आयोजन हुआ जिसमें कानपुर भर से काफी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया एवं खेलों के प्रति अपना रुझान दिखाया।
जिसकी शुरुआत राजेंद्र पाल सिंह जी के द्वारा हरि झंडी दिखाकर कानपुर चिड़ियाघर से की गई तथा समापन रामबाग मे पूजा त्रिपाठी IAS के द्वारा वृक्षारोपण करके हुआ। इस साइकल रैली का मुख्य उदेश्य खिलाड़ियो द्वारा समाज को एक संदेश देना था की स्वस्थ शरीर ही जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है इसके बिना सब बेकार है। नगर की विभिन्न गलियो से गुजरते हुए l
बॉक्सिंग खेल में शरीर को नियंत्रित किए बिना अपने लक्ष्य को पाना सम्भव नही। -प्रवीन कुमार
Submitted by Sharad Gupta on 22 June 2021 - 8:11pmइंटरनेशनल ओलंपिक डे पर आयोजित होगा वेबिनार
Submitted by Ratan Gupta on 22 June 2021 - 7:33pmनई दिल्ली, फिजिकल एजुकेशन फॉऊंडेशन ऑफ इंडिया (पेफी) भारत सरकार के खेल एवम युवक कल्याण मंत्रालय के सहयोग से 23 जून को इंटरनेशनल ओलंपिक डे का उत्सव मना रही है, इस अवर पर पेफी एक ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन कर रही है। जिसकी थीम है, 'ओलंपिक मूवमेंट इन इंडिया'।
वेबिनार के आयोजन सचिव चेतन कुमार ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया की कार्यक्रम में 'ओलंपिक मूवमेंट इन इंडिया' विषय पर सुबह 10:30 से 1: 30 बजे तक परिचर्चा आयोजित की जाएगी।
ओलम्पिक डे पर होगा हैडबॉल खेल का उद्घाटन
Submitted by Ratan Gupta on 22 June 2021 - 6:02pmजयपुर/ खेल जगत संवादाता/ ओलम्पिक डे पर होगा हैडबॉल खेल का उद्घाटन ये एक नया खेल है जो खेलों को बढ़ावा देने के लिए व गांव-गांव में खेलों का विस्तार और विकास करने के लिए भारतीय हैडबॉल महासंघ का ओलम्पिक दिवस पर उद्घाटन किया जायेगा हैडबॉल खेल का प्रदर्शन बालाजी इंजीनियरिंग कॉलेज जयपुर के खेल मैदान में किया जायेगा जिसमे भारत देश के कई राज्यों से खेल पदाधिकारी व कोच उपस्थित रहेंगे साथ ही भारतीय खेल एवं शिक्षा परिषद व राजस्थान खेल एवं शिक्षा परिषद द्वारा हैडबॉल खेल को बढ़ावा दिया जाएगा व भारतीय हैडबॉल महासंघ द्वारा भारत के सभी राज्यों में कमेटी गठित की जाएगी।