खेल समाचार
टोक्यो ओलम्पिक के जीत के जश्न में बरेली के खिलाडी सूबेदार विश्वास कुमार का सम्मान किया
Submitted by Sharad Gupta on 25 August 2021 - 8:55amटोक्यो ओलम्पिक में भारत के द्वारा एक एतिहासिक प्रदर्शन इस स्वर्णिम पल को यादगार बनाने के लिये भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र धार पर इस जीत का जश्न मनाया ।
धार : टोक्यो ओलम्पिक में भारत के द्वारा एक एतिहासिक प्रदर्शन किया गया है। जिसमें भारत के खिलाड़ियों के द्वारा अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। जिसमें 01 गोल्ड, 02 सिल्वर और 04 ब्रान्ज मेडल जीते गये है।
5 वी सीकर जिला स्तरीय चैंपियनशिप संपन्न
Submitted by Ratan Gupta on 21 August 2021 - 8:51amराजस्थान सीकर /सीकर जिला खेल एवं शिक्षा परिषद द्वारा सीकर जिला चैंपियनशिप 2021 का हुआ आयोजन आशुतोष कुमावत (अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट सचिव राजस्थान खेल एवं शिक्षा परिषद , महासचिव सीकर जिला खेल एवं शिक्षा परिषद) ने बताया की आयोजन प्रतियोगिता में जिले की सभी तहसीलों से कबड्डी , एथलेटिक्स , वॉलीबॉल मैं अलग-अलग वर्गों के खिलाड़ियों ने भाग लिया जूनियर कबड्डी में अजीतगढ़ विजेता व खंडेला उपविजेता रही व सीनियर कबड्डी में अजीतगढ़ विजेता व कावट उपविजेता रही वॉलीबॉल में श्रीमाधोपुर विजेता फतेहपुर उप विजेता टीम रही एथलेटिक्स में सीकर प्रथम नीमकाथाना द्वितीय दातारामगढ़ तृतीय रही साथ ही सीकर जिला प्रत
उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन का चुनाव संपन्न बैजनाथ बने छठी बार अध्यक्ष
Submitted by Ratan Gupta on 20 August 2021 - 10:22pmवाराणसी संवादाता खेल जगत /पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज 20 अगस्त को सिंह निकेतन मलदहिया, वाराणसी के सभागार में उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी राधेलाल श्रीवास्तव एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष सेंट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी की देख रेख में सम्पन्न हुए आम चुनाव में वाराणसी के बैजनाथ सिंह लगातार, छठी बार अध्यक्ष पद पर और कानपुर के जहीर अहमद कड़े मुकाबले में दूसरी बार सचिव तथा कोषाध्यक्ष पद पर वाराणसी के रमेश कुमार वर्मा चुने लगातार दूसरी बार निर्विरोध निर्वाचित हुये ।
उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन का चुनाव संपन्न बैजनाथ बने छठी बार अध्यक्ष
Submitted by Ratan Gupta on 20 August 2021 - 10:18pmपूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज 20 अगस्त को सिंह निकेतन मलदहिया, वाराणसी के सभागार में उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी राधेलाल श्रीवास्तव एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष सेंट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी की देख रेख में सम्पन्न हुए आम चुनाव में वाराणसी के बैजनाथ सिंह लगातार, छठी बार अध्यक्ष पद पर और कानपुर के जहीर अहमद कड़े मुकाबले में दूसरी बार सचिव तथा कोषाध्यक्ष पद पर वाराणसी के रमेश कुमार वर्मा चुने लगातार दूसरी बार निर्विरोध निर्वाचित हुये ।
गंभीर आरोपों के चलते भारतीय हैंडबॉल संघ के महासचिव प्रीतपाल सिंह सलूजा किए गए निलंबित
Submitted by Ratan Gupta on 20 August 2021 - 9:41pmचंडीगढ़। 20 अगस्त, 2021 को एसी पंडित मेमोरियल हाल सेक्टर-7 चंडीगढ़ में भारतीय हैंडबॉल संघ (एचएफआई) की इमरजेंट एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता एचएफआई अध्यक्ष ए.जगनमोहन राव ने की। इस बैठक में एचएफआई महासचिव प्रीतपाल सिंह सलूजा के खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों पर चर्चा के बाद उनके निलंबन का फैसला लिया गया।
वर्चुअल राष्ट्रीय नानचाकू प्रतियोगिता का आयोजन
Submitted by Sharad Gupta on 20 August 2021 - 7:44amराष्ट्रीय नावचाकू प्रतियोगिता में कानपुर के खिलाडियो का वर्चस्व रहा
कानपुर : नानचाकू एसोसिएशन ऑफ इंडिया अरा आयोजित वर्चुअल राष्ट्रिय नानचाकू प्रतियोगिता का आयोजन 14 व15 अगस्त को सम्पन्न हुआ ।
जिसका परिणाम 18 अगस्त को घोषित किया गया। दिनांक 20/08/2021 को सभी खिलाड़ियों का सम्मान समारोह एवं प्रमाण पत्र न पदक वितरण का कार्यक्रम होना सुनिन्चित हुआ है। जिसमे मुख्य अतिथि कानपुर ओलंपिक एसोसिएशन के महा सचिव राजत अदित्य दिक्षित जरी एवं कानपुर क्रीडा भारती के पदाधिकारी खिलाडियों को सम्मानित कर पदक व प्रमाण पत्र वितरण करेगे |
सीएम योगी ने गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा व समस्त पदक प्राप्त विजेताओं को लखनऊ के ऐतिहासिक प्रोग्राम में किया सम्मानित
Submitted by Sharad Gupta on 19 August 2021 - 10:53pmसीएम योगी ने गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा व समस्त पदक प्राप्त विजेताओं को लखनऊ के ऐतिहासिक प्रोग्राम में किया सम्मानित
लखनऊ ब्यूरो : ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने पुरस्कृत किया. प्रदेश सरकार की ओर से जैवलिन थ्रो में गोल्ड जीतने वाले गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा को सर्वाधिक दो करोड़ रुपये की इनामी राशि व पुरुष हॉकी टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को एक-एक करोड़ रुपये की राशि का चेक प्रदान किया गया ।
ओपन ताइक्वांडो ऑनलाइन तुमसे एंड स्पीड प्रतियोगिता का आयोजन
Submitted by Sharad Gupta on 19 August 2021 - 10:16pmओपन ताइक्वांडो ऑनलाइन तुमसे एंड स्पीड प्रतियोगिता 10 से 13 जुलाई 2021 मुम्बई में आयोजित हुई ।
जिसमें डीपीएस काशी के छात्रों ने उम्दा प्रदर्शन किया ।
अंशिका राय, अपर्णा राय, प्रखर जयसवाल ने स्वर्ण पदक श्रेयश्चि श्रीवास्तव, कुंवर सिद्धार्थ, उत्कर्ष जयसवाल रजत तथा खुशबु सिंह ने काँस्या पदक हासिल कियाा। डीपीएस के प्रधानाचार्य सुनील सिंह रावत और मैनेजर संदीप सिंह ने उनके कोच राशिद अहमद और बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना की है ।
अनिलअग्रवाल सांसद राज्यसभा के द्वारा खिलाड़ियों को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया
Submitted by Sharad Gupta on 19 August 2021 - 9:40pmअनिलअग्रवाल सांसद राज्यसभा के द्वारा खिलाड़ियों के साथ टीम कोच को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया । राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप दिनांक 10 अगस्त 2021 से 12 अगस्त 2021 तक लखनऊ मैं संपन्न हुई ।
इस प्रतियोगिता में गाजियाबाद से आकांक्षा ,नंदन, आकांक्षा सैनी, वैष्णवी शर्मा, अदिति, अनन्या, अभय , मेडल व प्रमाण पत्र प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलने के लिए जाएंगे ।
इस अवसर पर टीम कोच कपिल शर्मा, नीरज पाल, देवेंद्र कुमार, डॉक्टर प्रवीण कुमार उपस्थित रहे ।