कराटे कलर बैल टेस्ट संपन्न
Submitted by Ratan Gupta on 11 January 2022 - 9:31pmबलियां/बलिया सोतो कान कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान में कराटे कलर बेल्ट टेस्ट व सम्मान समारोह किया गया । सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि अजीत मिश्रा विशिष्ट अतिथि धर्मेंद्र पटेल अजीत कुमार पांडे रहे।
कलर बेल्ट टेस्ट में पास हुए खिलाड़ियों को सम्मान समारोह रखा गया और इनको प्रमाण पत्र दिया गया माधव महेश्वरी ब्राउन बेल्ट अनन्य पांडे ब्राउन बेल्ट आदित्य वर्मा रेड बेल्ट अश्मित पटेल ऑरेंज बेल्ट द होराइजन स्कूल गड़वार के बालक बालिकाओं ने भी भाग लिया ।