खेल समाचार
एच एस जी के द्वारा तीन दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन
Submitted by Ratan Gupta on 17 January 2022 - 6:18pmबरेली/हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड उत्तर प्रदेश के बरेली मंडल द्वारा चल रही जागरूकता कार्यशाला का हुआ समापन इस अवसर पर मुख्य अतिथि रतन कुमार गुप्ता संपादक खेल जगत समाचार ने बच्चों को स्काउट/ गाइड के साथ खेल-खेल में अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रकाश डाला ।
जिला कमिश्नर स्काउट ख्यालीराम वर्मा जिला कमिश्नर गाइड अंजू गुरहा जिला मुख्यालय आयुक्त सुबोध कुमार अग्रवाल, कैप्टन अंजना संदल , जिला संगठन आयुक्त वैभव सक्सैना ,वैभव ,अनुज गुप्ता, खुशबू प्रजापति, आदि मौजूद रहे ।
रस्साकसी में मोहनपुर तो लंबी कूद में विकास यादव व दौड़ में गोविंद यादव ने मारी बाजी
Submitted by Ratan Gupta on 16 January 2022 - 6:30pmबरेली/नेहरू युवा केंद्र बरेली के तत्वाधान में खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विकास खंड बिथरी चैनपुर के अंतर्गत दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस एवं विजेताओं के सम्मान समारोह का आयोजन खेल मैदान बासुबरल सरस्वती बिहार स्कूल में किया गया ।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल के प्राचार्य मुन्नू सिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मोहित शर्मा ने सभी अतिथियों का बैच लगाकर और मोमेंटो देकर स्वागत किया।
शारीरिक स्वास्थ्य दिवस पर खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर किया प्रतिभाग
Submitted by Ratan Gupta on 16 January 2022 - 6:05pmशाहजहांपुर/नेहरू युवा केंद्र के द्वारा आयोजित युवा दिवस एवं सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत शारीरिक स्वास्थ्य दिवस कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक भावलखेड़ा के माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल में बालकों के लिए लंबी कूद कार्यक्रम का संचालन किया गया जिसमें खिलाड़ी विकास में प्रथम स्थान, सुमित ने द्वितीय स्थान व आर्यन तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं बालिकाओं के लिए आयोजित डार्ट्स गेम में शिवा ने प्रथम स्थान, मीता सिंह ने द्वितीय स्थान, एवं आयुषी सक्सेना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि पलक नील जौहरी एवं विशिष्ट अतिथि मृदुल कुमार गुप्ता खेल जगत फाउंडेशन के सचिव रहे ।
सूर्य नमस्कार स्वास्थ्य प्राप्ति का अचूक साधन – डॉ अमरजीत यादव
Submitted by Ratan Gupta on 15 January 2022 - 3:35pmहाईकोर्ट के निर्देश के बाद भारतीय पुरुष हैण्डबॉल टीम में शामिल खिलाड़ियों में खुशी की लहर
Submitted by Ratan Gupta on 14 January 2022 - 5:27pmहाईकोर्ट ने साई को दिया भारतीय टीम की एशियन चैंपियनशिप में भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश
लखनऊ। आगामी एशियन हैण्डबॉल चैंपियनशिप के लिए चयनित भारतीय पुरुष हैण्डबॉल टीम के खिलाड़ियो के चेहरे खुशी से खिल गए। इन खिलाड़ियों ने इस बात पर हर्ष जताया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खण्डपीठ ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) को निर्देश दिया है कि 20वीं एशियन पुरुष हैण्डबॉल चैंपियनशिप में भारतीय हैण्डबॉल टीम का खेलना सुनिश्चित करें। यह निर्देश मोहित यादव की याचिका पर न्यायालय में सुनवाई के दौरान जस्टिस एआर मसूदी और जस्टिस नरेंद्र कुमार जौहरी की बेंच ने दिया।
दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में युवाओं ने बढ़ चढ़कर किया प्रतिभाग
Submitted by Ratan Gupta on 13 January 2022 - 10:40pmबरेली/नेहरू युवा केंद्र व विवेकानंद युवा विकास समिति के तत्वाधान में दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के खेल खेले गए। और कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लेखराज जी ने हरी झंडी दिखाकर खेल का शुभारंभ किया।
5 किलोमीटर* दौड़ में प्रथम स्थान राजकुमार व द्वितीय स्थान टिंकू तृतीय स्थान आसिफ ने प्राप्त किया ।
800 मीटर रेस में प्रथम स्थान मोहम्मद अफसर,द्वितीय स्थान पुष्पेंद्र,तृतीय स्थान अजय ने प्राप्त किया ।
1600 मीटर में प्रथम स्थान अनिल कुमार द्वितीय स्थान संजीव कुमार तृतीय स्थान दिनेश ने प्राप्त किया
प्रख्यात कोच विजय पाल के निधन पर प्रदेश के खेल संघों ने जताया शोक
Submitted by Ratan Gupta on 13 January 2022 - 9:06pmवर्चुअल आयोजित हुई शोक सभा
लखनऊ, 13 जनवरी 2022। कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निखारने वाले प्रख्यात कोच विजय पाल के निधन के बाद प्रदेश के कई खेल संघों ने आज वर्चुअल आयोजित शोक सभा में मृतक आत्मा के खेल में योगदान को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखकर मृतक आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने अपने शोक संदेश में दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दु:ख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की।
फिजिकल एजुकेशन के विद्यार्थी अब सीधे जुड़ पाएंगे खेल जगत से, रतन गुप्ता
Submitted by Ratan Gupta on 12 January 2022 - 10:04amहो जाओ तैयार साथियों हो जाओ तैयार
शारीरिक शिक्षा से जुड़े विद्यार्थियों के लिए निशुल्क हेल्पलाइन
जिनके ओजस्वी वचनों से गूंज उठा था विश्व गगन वही प्रेरणा पुंज हमारे स्वामी पूज्य विवेकानंद
बरेली/स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिन व राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में खेल जगत समाचार व खेल जगत फाउंडेशन द्वारा देश में निशुल्क शारीरिक शिक्षा के विद्यार्थियों के लिए विषय से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए हेल्पलाइन राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर खेल जगत न्यूज़ पेपर के संपादक रतन गुप्ता द्वारा शुरू की।
अब स्कूल गेम्स व ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी के पदक विजेता को भी प्रोत्साहन राशि
Submitted by Ratan Gupta on 11 January 2022 - 9:44pmलखनऊ/स्कूल नेशनल और ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में खेलने वाले खिलाड़ी को अब केवल शाबासी नहीं मिलेगी बल्कि पारितोषिक के रूप में खेल विभाग की ओर से एक लाख रुपए तक की अधिकतम प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। प्रोत्साहन राशि देने की कड़ी में विभाग ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक विजेताओं के लिए अपना पिटारा खोल दिया है।