खेल समाचार

क्रिकेट खिलाड़ी सोनू को खेल जगत ने दी जन्मदिन की बधाई

बरेली/युवा क्रिकेट खिलाड़ी सोनू कुमार आज अपना 24 वा जन्मदिन परिवार के साथ मना रहे हैं इस अवसर पर खेल जगत की वार्ता पर सोनू कुमार ने बताया वह आज 23 साल पूरे करते हुए 24 वर्ष में प्रवेश किया है इस अवसर पर खेल और खिलाड़ियों ने उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं प्रेषित की।

सोनू कुमार हाल ही में गंगापुर प्रीमियर लीग के विजेता भी रहे।

वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी संजय रावल का हृदय गति रुकने से निधन

पिथौरागढ़/ पिथौरागढ़ में फुटबॉल के वरिष्ठ खिलाड़ी संजय रावल के अकस्मात निधन पर शोक की लहर दौड़ गई।

संजय रावल की मृत्यु की खबर सुनते ही उनके आवास पर लोगों का भारी तांता लग गया आज प्रातः उनको दिल का दौरा पड़ा तुरंत जिला चिकित्सालय उन्हें ले जाया गया कुछ समय पश्चात उन्होंने जिला चिकित्सालय में अंतिम सांस ली उनकी मौत की खबर सुनते ही खेल प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई।

राष्ट्रीय जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में यूपी को एक स्वर्ण सहित तीन पदक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने शिमोगा (कर्नाटक) में गत 7 से 9 जुलाई तक आयोजित 40वीं राष्ट्रीय जूनियर क्योरगी एवं 13वीं राष्ट्रीय जूनियर पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप में एक स्वर्ण, एक रजत व एक कांस्य पदक जीते। 

अनुज सिंह  शौराट ने बालक क्योरगी के अंडर-73 किग्रा में स्वर्ण जीता। प्रणव ओझा ने बालक पूमसे में रजत पदक जीता। वहीं श्रेया शर्मा को बालिका क्योरगी के 68 किग्रा से अधिक भार वर्ग में कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। 

प्रदीप व खुशबू बने कॉमनवेल्थ भारोत्तोलन प्रतियोगिता के निर्णायक

चन्दौली/ ग्रेटर नोएडा स्थित गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में 11 से 17 जुलाई तक होने वाले कॉमनवेल्थ भारोत्तोलन प्रतियोगिता में चंदौली जनपद के प्रदीप यादव और खुशबू यादव ऑफिशियल निर्णायक भूमिका में चयन हुआ है।

स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली एवं चंदौली खेलजगत  फाउंडेशन के जिला महासचिव कुमार नन्दजी ने बताया कि  इसके पहले भी कई राष्ट्रीय  प्रतियोगिताओं में निर्णायक भूमिका निभाने वाले प्रदीप यादव का यह पहला अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता हैं।

स्वर्गीय लक्ष्मी देवी स्मृति समर कैरम लीग का समापन सम्पन्न

मन्तसा  इकबाल  और गौरव  गुप्ता को दोहरा  खिताब* महिला एकल, और महिला युगल  दोनों  फाइनल  जीता ।

गौरव  गुप्ता और अश्वनी चक्रवाल  की जोड़ी  ने  पुरुष युगल  का खिताब  जीता ।

 कृष्ण दयाल यादव  पुरुष एकल और मन्तसा इकबाल  महिला एकल विजेता बनीं

मन्तसा और अंजलि केशरी महिला युगल विजेता 
गौरव  गुप्ता  और  रितम्भरा की जोडी मिश्रित युगल विजेता 

गौरव गुप्ता व कृष्ण दयाल यादव पुरुष एकल के और मन्तसा इकबाल व अंजली केशरी महिला एकल के फाइनल में

वाराणसी, 8  जुलाई। वाराणसी कैरम एसोसिएशन  और पटेल स्पोर्टिंग क्लब  के संयुक्त तत्वाधान  में ईंगलिसियालाइन के चन्द्रा त्रिपाठी स्मृति क्रीडा कक्ष में पिछले  सत्ताइस  दिनों से  चल रही स्वर्गीय लक्ष्मी देवी स्मृति समर कैरम लीग के अन्तर्गत आज खेले गये पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल मैचों में जिले के चौथी रैंकिंग के युवा प्रतिभावान खिलाड़ी कृष्ण दयाल यादव ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुये आशा के विपरीत जिले के प्रथम वरियता प्राप्त जाने माने खिलाडी शिवदयाल यादव को दो सीधे सेटों में  परास्त करके पहली बार किसी जिला स्तरीय  प्रतियोगिता के फाइनल में शानदार प्रवेश किया।

किशोरचंद कन्या इंटर कॉलेज फरीदपुर में हुआ फिटनेस जागरण

बरेली/खेल जगत फाउंडेशन बरेली द्वारा फरीदपुर के किशोर चंद कन्या इंटर कॉलेज परिसर में हजारों बालिकाओं को स्वस्थ रहने के टिप्स दिए साथ ही खेल में किस प्रकार आगे आए और जनपद प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए अपना सर्वांगीण विकास करें इस ओर भी ध्यान केंद्रित किया गया।

इस दौरान खेल जगत फाउंडेशन के रतन गुप्ता ने भारत सरकार राज्य सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने  व खेलो के महत्व पर भी प्रकाश डाला।

राष्ट्रीय मुक्केबाजी के लिए प्रदेश टीम चयनित

गोरखपुर / 15 जून से 18 जून तक गोरखपुर में आयोजित उत्तर प्रदेश जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता से श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर 26 मुक्केबाजों का विशेष प्रशिक्षण शिविर गोरखपुर में आयोजित किया गया।

जहां पर श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग संघ के महासचिव प्रमोद कुमार जी द्वारा विधिवत उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग टीम की घोषणा की।

 मुक्केबाज 9 जुलाई से 14 जुलाई तक ईटानगर अरुणाचल प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भाग लेगी।

राष्ट्रीय जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए चयनित उत्तर प्रदेश टीम रवाना

लखनऊ: शिमोगा (कर्नाटक) में आयोजित आगामी 40वीं राष्ट्रीय जूनियर क्योरगी एवं 13वीं राष्ट्रीय जूनियर पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए चयनित उत्तर प्रदेश की ताइक्वांडो टीम रवाना हो गयी। चैंपियनशिप के लिए घोषित टीम की आगरा से रवानगी से पहले उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के चेयरमैन डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी, अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह शैलू ने अपनी शुभकामनाएं प्रे षित करते हुए विश्वास जताया कि उत्तर प्रदेश टीम इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी।

 

एंजल समर कैम्प के प्रतिभागियों को मिला प्रमाण पत्र

चंदौली संवाददाता/ नन्द बॉक्सिंग अकैडमी स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली व मुग़लसराय कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के तत्वाधान में श्री साईं पब्लिक स्कूल में आयोजित 16 दिवसीय एंजेल समर कैम्प में विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण प्राप्त किए प्रतिभागियों को कैलाशपुरी स्थित श्री साईं पब्लिक स्कूल में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

संस्था के संरक्षक व स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के अध्यक्ष डॉ अनिल यादव ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

Pages

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

पर्यावरण जन जन की जिम्मेदारी, प्रीति सिंह
योगासन को ओलंपिक 2036 में मुख्य खेल धारा में जोड़ा जाए
वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी महिला कॉलेज में पारंपरिक खेलों का हुआ आयोजन
एम पी पब्लिक स्कूल की समीक्षा मिश्रा का 400 मीटर में प्रथम स्थान
दक्षिण कोरियाई प्रशिक्षक ग्रैंड मास्टर ली वोंग द्वारा तीन दिवसीय तायक्वोंडो रेफरी कार्यशाला का वाराणसी में समापन
रुहेलखंड यूनिवर्सिटी शूटिंग रेंज के शूटर रिंकू का साई में चयन
क्रिकेट खेल कर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
स्पोर्ट्स कल्चर अपनाने से दूर होगी कुरीतियां , रेखा आर्या
स्कूल खेल महाकुंभ का हुआ समापन मेडल पाकर खिले चेहरे
चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शासनादेश जारी
सेवा,सुशासन विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर दौड़ में जीवन सिंह सामंत ने सबसे तेज दौड़
आई टी आई रामपुर गार्डन बरेली में विद्यार्थियों से खेल पर वार्ता
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का समापन, रोहिलखंड विश्वविद्यालय बना विजेता
सफेद हाथी की तर्ज पर खड़े स्टेडियम,खेलों में होता है बड़ा खेल,अशोक कुमार पांडे
खेल के दिग्गज खिलाड़ियों का दबदबा दूसरे दिन, सेना दल, कर्नाटक और पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत
जर्मनी ने एफ आई एच हॉकी प्रो लीग 2024/25 महिला में भारत पर 4-0 से जीत दर्ज की
भारत का 49 सदस्यीय दल स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में शिरकत करेगा
71 वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप: पीकेएल के सितारों ने पहले दिन बिखेरा जलवा
रेंजर शिविर निपुण संपन्न, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
रानी अवंती बाई महिला कॉलेज में रेंजर्स को दिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण