खेल समाचार

जर्मनी में 3 मैडल जीतकर लौटने पर संतोष का स्पोर्ट्स एससोशशन ऑफ चंदौली द्वारा हुआ स्वागत

चंदौली/ जर्मनी के कोलोन शहर में 8वीं वर्ल्ड डॉर्फ गेम का आयोजन 28 जुलाई से 5 अगस्त तक आयोजित हुआ जिसमें संतोष कुमार सिंह द्वारा तीन पदक जीत कर चंदौली जानपद आने पर उनका स्वागत हुआ।

चंदौली बॉक्सिंग संघ(नन्द बॉक्सिंग एकेडमी),स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली,खेलजगत फाउंडेशन के महासचिव व निर्भया सेना के स्पोर्ट्स जिलाध्यक्ष कुमार नन्दजी ने बताया कि  जर्मनी में 3 मैडल जीत कर चंदौली आने पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी संतोष सिंह का हुआ जिसने शटल रन में गोल्ड मैडल,डबल बैडमिंटन में सिल्वर मैडल तथा शॉटपुट में ब्रॉन्ज मैडल जीता।समाजसेवी  लालबहादुर ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

काशीपुर जनपदीय कराटे प्रतियोगिता संपन्न

उधम सिंह नगर/ काशीपुर में वादो काई डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप का आयोजन सेंसई मनदीप कौर द्वारा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विजेंद्र चौधरी (उत्तराखंड एथलीट सिलेक्शन कमेटी चेयरमैन) विशिष्ट अतिथि मुकेश यादव (राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, एशिया, वर्ल्ड चैंपियन) जगमोहन सिंह (वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर, भांगड़ा किंग) कार्यक्रम संरक्षक बाबा सुभाग सिंह (लंदन वाले), कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर देवराज अरोरा द्वारा किया गया।

इस चैंपियनशिप में जसपुर,काशीपुर, रुद्रपुर,किच्छा,खटीमा से आए प्रशिक्षकों के 70 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। 

नटराज आसन से फेफड़े करें मजबूत, नैंसी

बरेली खेल-जगत/नैंसी चौहान योगाचार्य बरेली द्वारा नटराज आसन के विषय में दी गई जानकारी 

'नटराजआसान' नटराज आसान संस्कृत के दो शब्द से मिलकर बना है ।नट+राज 'नट' का अर्थ "नृत्य" और राज का अर्थ "राजा"

इस आसन को भगवान शिव नृत्य आसन कहते है। (अंग्रेजी मे लॉर्ड शिवा डांसिंग पोज)

विश्व कैडेट चैम्पियनशिप, क्रोएशिया के लिए 20 सदस्यीय भारतीय जूडो टीम को वित्त पोषित करेगा

नई दिल्ली, 6 अगस्त युवा मामले और खेल मंत्रालय (एमवाईएएस) के तहत भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) आगामी जूडो विश्व कैडेट चैंपियनशिप के लिए भारतीय कैडेट जूडो टीम की भागीदारी को वित्तपोषित करने के लिए तैयार है। ज़गरेब, क्रोएशिया 21 से 27 अगस्त 2023 तक। लिनथोई चानंबन ने 2022 संस्करण में 57 किग्रा में स्वर्ण पदक जीता।

फंडिंग में 20-सदस्यीय टीम की बोर्डिंग/आवास लागत, हवाई किराया, वीजा लागत और आउट ऑफ पॉकेट अलाउंस (ओपीए) सहित अन्य खर्च शामिल होंगे।

टीम में 16 एथलीट और चार कोच शामिल हैं।

टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना और खेलो इंडिया योजना के लाभार्थी 31वें विश्व विश्वविद्यालय खेलों में चमके

नई दिल्ली /चल रहे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स (3 अगस्त) के आधे पड़ाव में, भारत ने 4 विषयों में कुल 23 पदक जीते हैं, जिसमें सबसे अधिक पदक निशानेबाजी से आए हैं, जिसमें भारत ने 8 स्वर्ण पदक सहित 14 पदक जीते हैं। निशानेबाजी में तीरंदाजी में 7 पदक और जूडो तथा एथलेटिक्स में 1-1 पदक शामिल हैं। भारत ने प्रतिस्पर्धा के लिए कुल 256 एथलीट भेजे थे।

फिट इंडिया मूवमेंट ने इंटर मिनिस्ट्रियल बार और बेंच बैडमिंटन टूर्नामेंट को समर्थन दिया; केंद्रीय कानून मंत्री होंगे शामिल

स्ट्रैप: 5 अगस्त के कार्यक्रम में विभिन्न मंत्रालयों के नौकरशाहों के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के न्यायाधीश भी भाग लेंगे।

नई दिल्ली, 3 अगस्त, 2023: फिट इंडिया मूवमेंट को जन आंदोलन बनाने के प्रधान मंत्री के दृष्टिकोण को और बढ़ावा देने के प्रयास के साथ, कानून और न्याय मंत्रालय अंतर-मंत्रालयी बार और बेंच के दूसरे संस्करण का आयोजन कर रहा है। बैडमिंटन प्रतियोगिता 5 अगस्त, 2023 को। इसमें केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भाग लेंगे और उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, कानून और न्याय मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के अधिकारी भाग लेंगे।

डीडी स्पोर्ट्स 1 अगस्त से फिट इंडिया क्विज़ 2022 के राज्य फाइनल राउंड का प्रसारण करेगा

नई दिल्ली, 31 जुलाई, फिट इंडिया क्विज़ 2022 के राज्य फाइनल राउंड 1 अगस्त से दूरदर्शन स्पोर्ट्स पर प्रसारित किए जाएंगे। कुल 36 एपिसोड प्रसारित किए जाएंगे, प्रत्येक राज्य के लिए एक। एपिसोड प्रत्येक दिन सुबह 11 बजे प्रसारित किया जाएगा, जिसमें पहले एपिसोड के रूप में मध्य प्रदेश फाइनल निर्धारित किया जाएगा। एपिसोड प्रसार भारती स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किए जाएंगे।

दो दिवसीय सीतापुर जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता संपन्न

सीतापुर एथेलेटिक्स एसोसिएशन ने किया दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन।

सीतापुर /सीतापुर जनपद के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया,जिसका आयोजन सीतापुर एथलेटिक एसोसिएशन के द्वारा किया गया।

जिसमें विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग लिया,इस आयोजन में आजाद हिन्द भगत संगठन,श्री कृष्णा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट, संजीवन संस्था ने प्रायोजक व सहयोगी संस्था के रूप में आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया।

बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ वृक्षारोपण

बरेली/ खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ।

जिसमें मुख्य अतिथि नीरज पाठक, सहायक रजिस्ट्रार, फमर्स चिट एण्ड फन्ड सोसाइटी, बरेली मंडल रहे ।

इस अवसर पर जितेन्द्र यादव, क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी, बरेली, एवं सोनेन्द्र श्रोतिया, राजेश यादव, मुकेश कुमार यादव, श्रीमती अभिलाषा यादव, श्रीमती मीनू पाण्डेय, श्रीमती शिल्पा, प्रशिक्षकों, गणमान्य व्यक्तियों, खिलाडियों, कार्यालय स्टाफ के सहयोग से 500 पौधे स्पोर्टस स्टेडियम, बरेली में लगाये गये।

प्रयागराज के कुलदीप सिंह बने खेल जगत फाउंडेशन के महासचिव

प्रयागराज/खेल जगत फाउंडेशन प्रयागराज की बैठक आज होटल संतोष पैलेस प्रयागराज में संपन्न हुई जिसमें खेल जगत फाउंडेशन के महासचिव की जिम्मेदारी वरिष्ठ खिलाड़ी भाई कुलदीप सिंह को दी गई ।

इसी के साथ खेल जगत फाउंडेशन महिला इकाई प्रयागराज की जिम्मेदारी बहन प्रियंका जी, सुनीता बि जॉन जी को दी गई।

इसके साथ ही खेल जगत न्यूज़पेपर प्रयागराज की जिम्मेदारी रवि तिवारी को दी गई इस अवसर पर अमित शर्मा जी मौजूद रहे।

सभी पदाधिकारियों के दायित्व की घोषणा खेल जगत फाउंडेशन के रतन गुप्ता ने सर्वसम्मति से की।

Pages

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

पर्यावरण जन जन की जिम्मेदारी, प्रीति सिंह
योगासन को ओलंपिक 2036 में मुख्य खेल धारा में जोड़ा जाए
वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी महिला कॉलेज में पारंपरिक खेलों का हुआ आयोजन
एम पी पब्लिक स्कूल की समीक्षा मिश्रा का 400 मीटर में प्रथम स्थान
दक्षिण कोरियाई प्रशिक्षक ग्रैंड मास्टर ली वोंग द्वारा तीन दिवसीय तायक्वोंडो रेफरी कार्यशाला का वाराणसी में समापन
रुहेलखंड यूनिवर्सिटी शूटिंग रेंज के शूटर रिंकू का साई में चयन
क्रिकेट खेल कर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
स्पोर्ट्स कल्चर अपनाने से दूर होगी कुरीतियां , रेखा आर्या
स्कूल खेल महाकुंभ का हुआ समापन मेडल पाकर खिले चेहरे
चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शासनादेश जारी
सेवा,सुशासन विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर दौड़ में जीवन सिंह सामंत ने सबसे तेज दौड़
आई टी आई रामपुर गार्डन बरेली में विद्यार्थियों से खेल पर वार्ता
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का समापन, रोहिलखंड विश्वविद्यालय बना विजेता
सफेद हाथी की तर्ज पर खड़े स्टेडियम,खेलों में होता है बड़ा खेल,अशोक कुमार पांडे
खेल के दिग्गज खिलाड़ियों का दबदबा दूसरे दिन, सेना दल, कर्नाटक और पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत
जर्मनी ने एफ आई एच हॉकी प्रो लीग 2024/25 महिला में भारत पर 4-0 से जीत दर्ज की
भारत का 49 सदस्यीय दल स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में शिरकत करेगा
71 वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप: पीकेएल के सितारों ने पहले दिन बिखेरा जलवा
रेंजर शिविर निपुण संपन्न, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
रानी अवंती बाई महिला कॉलेज में रेंजर्स को दिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण