बलिया में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
Submitted by Sharad Gupta on 31 January 2019 - 11:14pmबलिया :खेल-जगत समाचार बलिया के तत्वाधान में स्वर्गीय राम नारायण चौधरी स्मृति में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 31 जनवरी 2019 को रौसिंगपुर, फेफना ,बलिया में हुआl इस प्रतियोगिता में 8 स्कूलों की टीमों ने प्रतिभाग कियाl जिसमें विजेता टीम टीडी कॉन्वेंट स्कूल कारो रहा जबकि उपविजेता जमुना राम मेमोरियल स्कूल चितबड़ागांव रहा l खेल जगत समाचार बलिया के प्रभारी धनंजय यादव ने विजेताओं को ट्राफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया l इस आयोजन में सुनील यादव ,पप्पू यादव, रामा शंकर चौधरी ,शाहदेव चौधरी, सुरेश यादव ,वशिष्ट यादव एवं ग्राम प्रधान कन्हैया चौधरी एवं समस्त ग्रामवासी ने अपना