खेल समाचार
"शहीदों को श्रद्धांजलि"
Submitted by Sharad Gupta on 18 February 2019 - 1:56pmवैशाली महानगर :क्रीड़ा भारती वैशाली महानगर द्वारा दिनांक 17.02.19 रविवार को शाम 7:00 बजे राम नगर चोक पर पुलवामा हमले में शहीद हुए l हमारे सैनिको को मोमबत्ती जलाकर श्रदांजलि दी गयी l जिसमे मुख्य रुप से विपिन देव,आकाश तोमर,अलोक कुमार, रोशन राजपुत ,रोहित राजपुत , ऋषभ चतुर्वेदी, ललित झा ,प्रेमपाल जयन्त कुमार, दुश्यन्त चोहान, राहुल, प्रिन्स ,बिटटू ,राजेश, मनोहर, किशोर सुनिल, शुशील, शुशान्क मिश्रा, शुभम झा, विशाल रवि हरियाना, शिवम पंडित राजेश कुमार ,रिन्कु राजपुत विक्की सिंह ,अजीत झा ,विकास कुमार एव शारदा परिवार आदि l
खेल जगत समाचार के तत्वधान में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
Submitted by Sharad Gupta on 18 February 2019 - 6:47amबलिया :खेल जगत समाचार के तत्वधान में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 31 जनवरी 2019 को किया गया जिसमें दिल्ली पब्लिक कन्वेंट स्कूल के बच्चों ने भाग लिया इन बच्चों को स्कूल के एडमिनिस्ट्रेटर अनवर अली जी ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और टीम कोच धनंजय यादव जी ने कहा कि यह बच्चे आने वाले भविष्य में हमारे देश का नाम रोशन करेंगेl इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक दिग्विजय चौबे,एवं अध्यापक गण मौजूद रहेl
खेल जगत समाचार ने पुलवामा में 44 शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की
Submitted by Sharad Gupta on 18 February 2019 - 6:40amबलिया :पुलवामा में 44 शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गयाl खेल जगत समाचार एवं योग सेवा शोध संस्थान की तरफ से कैंडल मार्च निकाला गया इसमें हिंदुस्तान जिंदाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद ,पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाया गया l इसमें योग सेवा शोध संस्थान के जितने खिलाड़ी हैं वह सम्मिलित है पाकिस्तान के प्रति आक्रोश जाहिर करते हुए उन्हें सबक सिखाने का कराया गया पुलवामा में वीर सपूत शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई इसमें सम्मिलित रहे विवेक यादव ,सुनील यादव मोहित यादव ,सोनू यादव ,योग सेवा शोध संस्थान के खिलाड़ी सम्मिलित रहे यह जुलूस योग सेवा शोध संस्थान के सचिव धनंजय यादव ज
हरदोई कि तुषिता ने रजत पदक जीता
Submitted by Sharad Gupta on 15 February 2019 - 9:12pmहरदोई :जिले की होनहार खिलाड़ी कुमारी तुषिता सिंह ने उ प की और 48 किलो भार वर्ग में हरियाणा की खिलाडी को हरा उ प के लिए साम्बो में रजत पदक जीता l तुषिता के पिता को पैरालसिस है परंतु वो अपने प्रयासों से खेल रही है और उत्तर प्रदेश के लिए रजत पदक जीता तुषिता का भाई निखिल भी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी है l तुषिता हरदोई की निवासी है और हरदोई स्टेडियम में प्रैक्टिस करती है l तुषिता कस्तूरबा विद्यालय में खेल सीखा - सीखा कर अपनी पढ़ाई कर रही है l जिला क्रीड़ा अधिकारी ने उन्हें मदद का आश्वासन भी दिया है । अब साम्बो फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने नेशनल कैम्प में तुषिता का नाम दिया है । उत्तर प्रदे
31 वी पीएसी के सिपाही शरद जोशी अंतरराष्ट्रीय व्हीलचेयर एंड ऐम्प्युटी विश्व खेलों में प्रतिभाग करने दुबई पहुंचे
Submitted by Sharad Gupta on 14 February 2019 - 7:55pm उत्तराखंड: उत्तराखंड पुलिस के सिपाही शरद जोशी की 17 मई 2015 को एक सड़क दुर्घटना में इन्होंने अपना बाया पैर गवा दिया लेकिन जिंदगी कभी रुकती नहीं कहते हैं ना हौसले हो तो नामुमकिन कुछ भी नहीं दुर्घटना के बाद निराश होने की जगह उन्होंने खुद को खड़ा किया
और जिंदगी को दोबारा से जीने की कोशिश करी शायद यही होती है एक सच्चे खिलाड़ी की पहचान जो हारता तो है पर हार कभी नहीं मानता तभी तो अपने खेल का खिलाड़ी बनता है
जिला स्तरीय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
Submitted by Sharad Gupta on 14 February 2019 - 7:20pmमुरादाबाद :खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार खूब खेलो खूब बढ़ो के अंतर्गत आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्पोर्ट स्टेडियम सोनकपुर मुरादाबाद में जिला स्तरीय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में 6 टीमों ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता का फाइनल मैच आरएसडी व सेंटमीरा अकैडमी स्कूल के मध्य खेला गया सेंटीमीरा की ओर से 15 पॉइंट बनाए जिसमें सर्वाधिक शिवांगी रस्तोगी ने 5 पॉइंट बनाए आरएसडी की टीम ने 20 पॉइंट बनाकर जीत दर्ज की आरएसडी की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन युक्ति चौधरी व युविका का रहा प्रतियोगिता के खेल प्रभारी अंशु चौधरी का सक्रिय सहयोग रहा
स्पोर्ट्स स्टेडियम में हॉकी की प्रतियोगिता का समापन
Submitted by Sharad Gupta on 6 February 2019 - 9:10pmबरेली :खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली के तत्वधान मैं वर्ष 2018 -2019 में खूब खेलो खूब बढ़ो शीर्षक के अंतर्गत हॉकी प्रतियोगिता के समापन के दिन सेमी फाइनल मैच स्टेडियम बरेली के बनाम यगस्टर बरेली के मध्य खेला गया जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम ने 2-1 जीत हासिल की दूसरा सेमीफाइनल इज्जत नगर बरेली बनाम गुरु नानक क्लब बरेली 3-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया इस प्रकार फाइनल मैच स्पोर्ट स्टेडियम बरेली बनाम इज्जत नगर क्लब बरेली के मध्य खेला गया जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली ने 1-0 से हराकर विजेता घोषित की गई मैच के मुख्य अतिथि
दो दिवसीय कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय पुरुष व महिला कराटे प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Submitted by Sharad Gupta on 4 February 2019 - 9:38pmरुद्रपुर उधम सिंह नगर । क्रीडा विभाग कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल के तत्वाधान में स्पोर्ट्स स्टेडियम रूद्रपुर मे दो दिवसीय कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय पुरुष व महिला कराटे प्रतियोगिता 2019 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला खेल अधिकारी रसिका सिद्दीकी व विशिष्ट अतिथियों में जिला कराटे संघ के अध्यक्ष भूपेश चंद्र दुमका, लियाकत अली, डॉ सन्तोष कुमार द्वारा सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। क्रीड़ा अधिकारी कुमाऊं विश्वविद्यालय डॉ नागेंद्र शर्मा ने बताया। कि प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय बाजपुर, एस.एस.जे परिसर अल्मोड़ा, डी.एस.बी. परिसर नैनीताल, रा.
खेल विभाग मऊ ने कराई कुश्ती प्रतियोगिता
Submitted by Ratan Gupta on 2 February 2019 - 1:14amमऊ खेल निदेषालय, उ0प्र0,लखनऊ के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय, मऊ द्वारा दिनांक 01 फरवरी, 2019 को खूब खेलो-ख्ूाब बढों जनपद स्तरीय एथलेटिक्स जूनियर बालक/बालिका प्रतियोगिता एवं कुष्ती बालक प्रतियोगिता का आयोजन डा0 भीमराव अम्बेडकर स्पोटर््स स्टेडियम, मऊ में किया गया।ं उक्त क्रम में एथलेटिक्स बालक/बालिका प्रतियोागिता का शुरूआत बी प्रसाद, सिटी मजिस्ट्रेट,मऊ के द्वारा किया गया। तथा कुष्ती बालक प्रतियोगिता का शूभारम्भ, आषुतोश कुमार द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी, मऊ के द्वारा किया गया। एथलेटिक्स बालक प्रतियोगिता में जनपद के 126 बालक प्रतिभागी तथा एथलेटिक्स बालिका प्रतियोगिता मे