खेल समाचार

बालिका जूनियर स्टेट चैंपियनशिप बनारस में 29 अगस्त से 1 सितंबर तक होगी

 बरेली  : बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम में बॉक्सिंग का प्रशिक्षण सत्र आरंभ बरेली में मुक्केबाजी को विकसित करने के लिए एक बहुत ही बेहतरीन कार्यक्रम आरंभ हो चुका है l

जिसके लिए निदेशालय से मुक्केबाजी के प्रशिक्षक  मुकेश यादव ने बरेली  स्टेडियम में ज्वाइन कर लिया है और नई उम्र के बच्चों ने उनके यहां प्रशिक्षण लेना आरंभ कर दिया है बातचीत के दौरान मुकेश यादव ने कहा कि मेरा उद्देश्य  बरेली से उदयीमान मुक्केबाजों को बेहतरीन मुक्केबाज बनाकर प्रदेश और देश के स्तर पर पहुंचाने का लक्ष्य है l

जुजुत्सू एसोसिएशन ऑफ़ लखनऊ का गठन, सैयद रफत बने अध्यक्ष

लखनऊ। प्राचीन जापानी युद्ध कला जुजुत्सू को बढ़ावा देने के लिए जुजुत्सू एसोसिएशन ऑफ़ लखनऊ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की घोषणा शनिवार को की गई। इस कार्यकारिणी का चुनाव जुजुत्सू एसोसिएशन ऑफ़ उत्तर प्रदेश ने किया है। लखनऊ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्लेयर सैयद रफत को अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं इस कार्यकारिणी के संरक्षक उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह बनाए गए है। 

लखनऊ मंडल की बालिका बाक्सिंग टीम ने जीते दो स्वर्ण और तीन रजत पदक

लखनऊ।  लखनऊ मंडल की बालिकाओं ने खेल निदेशालय व यूपी बाक्सिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में झांसी में गत 25 से 28 जुलाई तक हुई राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिका बाक्सिंग प्रतियोगिता में दो स्वर्ण और तीन रजत पदक जीतते हुए अपनी चमक बिखेरी।
इस चैंपियनशिप में ग्रुप ए-9 के 46 किग्रा वर्ग में रागिनी उपाध्याय और एकता ने ग्रुप सी-4 के 36 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीते। वहीं ग्रुप बी-6 के 40 किग्रा वर्ग में शिवानी, ग्रुप डी-5 के 38 किग्रा वर्ग में अनामिका और ग्रुप डी-7 के 40 किग्रा भार वर्ग में भूमि को रजत पदक मिला। 

सैयद रफत बने भारतीय जुजुत्सू टीम के कोच

लखनऊ। जुजुत्सू एसोसिएशन ऑफ लखनऊ के अध्यक्ष सैयद रफत (अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी) आगामी  जुजुत्सू थाईलैंड ओपन ग्रांड प्रिक्स-2019 (जेजेआईएफ वर्ल्ड रैंकिंग टूर्नामेंट) में हिस्सा लेने वाले भारतीय जुजुत्सू टीम के कोच की भूमिका निभाएंगे। 

एक्सीलिया स्कूल के मेधांश सक्सेना ने टाईब्रेक स्कोर में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर नाइट लीडर्स चेस टूर्नामेंट मेें ओपन वर्ग का खिताब जीत लिया।

लखनऊ। एक्सीलिया स्कूल के मेधांश सक्सेना ने टाईब्रेक स्कोर में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर नाइट लीडर्स चेस टूर्नामेंट मेें ओपन वर्ग का खिताब जीत लिया। लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में शिवानी पब्लिक स्कूल द्वारा मानसरोवर योजना, शहीद पथ स्थित शिवानी पब्लिक स्कूल के परिसर में आयोजित इस टूर्नामेंट में आयु वर्ग के मुकाबलों में कार्तिकेय मिश्रा, अणर्व और विश्वास चैंपियन बने। 

आल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग टूर्नामेंट: यूपी बैडमिंटन अकादमी के प्रशिक्षुओं ने जीते दो स्वर्ण सहित चार पदक लखनऊ की मानसी सिंह ने जीते दोहरे खिताब

लखनऊ। बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी की प्रशिक्षु मानसी सिंह ने गुवाहाटी (आसाम) में आयोजित आल इंडिया सब जूनियर रैंकिंग (अंडर-15 व अंडर-17) बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए दोहरे खिताब जीते। गत 29 जुलाई से चार अगस्त तक आयोजित इस टूर्नामेंट में यूपी बैडमिंटन अकादमी के प्रशिक्षुओं ने कुल दो स्वर्ण, एक रजत व एक कांस्य पदक जीते। मानसी सिंह ने बालिका अंडर-17 सिंगल्स का खिताब शानदार अंदाज में एकतरफा जीता। मानसी ने इस वर्ग के फाइनल में महाराष्ट्र की रिया हब्बू को 21-10, 21-11 से जीता।  

रुद्रपुर में ऋषि स्पोर्ट्स अकेडमी एंड इंस्टिट्यूट ऑफ मार्शल आर्ट के नेतृत्व में निःशुल्क कराटे का प्रशिक्षण ले रहे

रुद्रपुर, ऊधम सिंह नगर श्री दुर्गा मंदिर धर्मशाला, रुद्रपुर में ऋषि स्पोर्ट्स अकेडमी एंड इंस्टिट्यूट ऑफ मार्शल आर्ट के नेतृत्व में निःशुल्क कराटे का प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ियों द्वारा विगत दिनों नानकमत्ता में शोभूकाई शितो रियू कराटे फेडरेशन इंडिया, उत्तराखंड यूनिट द्वारा आयोजित हुई द्वितीय शोभूकाई स्टेट कराटे प्रतियोगिता 2019 में पदक अर्जित करने पर सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दुर्गा मंदिर धर्मशाला सभा.

उत्तर प्रदेश गोलबॉल टीम बड़ोदरा रवाना

बड़ोदरा में आयोजित इंडिया ब्लाइंड पेरा गेम्स प्रेरणा संस्था द्वारा 2 व 3 अगस्त को भव्य रूप में आयोजित की जा रही है
जिसमें उत्तर टीम भी प्रतिभाग करने उतर रही है ! बड़ोदरा में ताइक्वांडो, बास्केटबॉल , गोल बॉल आदि गेम आयोजित कराए जाएंगे!

द्वितीय चंदौली जिला योगासन प्रतियोगिता चंदौली में संपन्न हुई

 चंदौली जिला योगासन प्रतियोगिता संत अल हनीफ एजुकेशनल सेंटर सेमरा पड़ाव, चंदौली में संपन्न हुई  इस प्रतियोगिता में जिले के सैकड़ों  खिलाड़ियों ने योगासन अलग अलग  विधा  में  अपने  योग  कौशल   का प्रदर्शन किया। इंटरनेशनल चंद्रमौली चैरिटेबल ट्रस्ट की योगासन टीम  ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा टीम  गंगा की योगासन टीम  ने द्वितीय  स्थान प्राप्त किया टीम गंगा  की रिया शर्मा ,और महिमा गुप्ता ने  इस प्रतियोगिता में तीन_ तीन स्वर्ण पदक प्राप्त किया,(  योग एथलीट इवेंट , आर्टिस्टिक सोलो  और आर्टिस्टिक पेयर .।  प्रतियोगिता का उद्घाटन आचार्य शंकर बाबा जी ने किया इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि

जिला बॉक्सिंग संघ का अध्यक्ष व सचिव चुने गए

 चंदौली चकिया रोड अमोघपुर बॉक्सिंग कार्यालय पर चन्दौली जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा एवं चुनावी बैठक सम्पन्न हुई।जिसमें उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा तथा बॉक्सिंग युथ कमीशन चेयरमैन संजय गुप्ता ऑब्ज़र्वर के रुप में उपस्थित थे।

इस चुनावी प्रक्रिया में सर्वसम्मति से धर्मेन्द्र यादव को जिलाध्यक्ष,कुमार नन्दजी को जिलासचिव व कृष्णमोहन गुप्ता को कोषाध्यक्ष चुना गया ततपश्चात इन तीनो पदाधिकारियों ने सहसचिव-सिद्धार्थ कबीर,उपाध्यक्ष-राजीव सिंह,डॉ ऋतुराज श्रीवास्तव,इलियास अहमद को चुना गया।

Pages

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

पर्यावरण जन जन की जिम्मेदारी, प्रीति सिंह
योगासन को ओलंपिक 2036 में मुख्य खेल धारा में जोड़ा जाए
वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी महिला कॉलेज में पारंपरिक खेलों का हुआ आयोजन
एम पी पब्लिक स्कूल की समीक्षा मिश्रा का 400 मीटर में प्रथम स्थान
दक्षिण कोरियाई प्रशिक्षक ग्रैंड मास्टर ली वोंग द्वारा तीन दिवसीय तायक्वोंडो रेफरी कार्यशाला का वाराणसी में समापन
रुहेलखंड यूनिवर्सिटी शूटिंग रेंज के शूटर रिंकू का साई में चयन
क्रिकेट खेल कर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
स्पोर्ट्स कल्चर अपनाने से दूर होगी कुरीतियां , रेखा आर्या
स्कूल खेल महाकुंभ का हुआ समापन मेडल पाकर खिले चेहरे
चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शासनादेश जारी
सेवा,सुशासन विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर दौड़ में जीवन सिंह सामंत ने सबसे तेज दौड़
आई टी आई रामपुर गार्डन बरेली में विद्यार्थियों से खेल पर वार्ता
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का समापन, रोहिलखंड विश्वविद्यालय बना विजेता
सफेद हाथी की तर्ज पर खड़े स्टेडियम,खेलों में होता है बड़ा खेल,अशोक कुमार पांडे
खेल के दिग्गज खिलाड़ियों का दबदबा दूसरे दिन, सेना दल, कर्नाटक और पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत
जर्मनी ने एफ आई एच हॉकी प्रो लीग 2024/25 महिला में भारत पर 4-0 से जीत दर्ज की
भारत का 49 सदस्यीय दल स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में शिरकत करेगा
71 वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप: पीकेएल के सितारों ने पहले दिन बिखेरा जलवा
रेंजर शिविर निपुण संपन्न, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
रानी अवंती बाई महिला कॉलेज में रेंजर्स को दिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण