सेंट ज़ेवियर् स्कूल,आकांक्षा एन्कलेव, बरेली में हुआ फिटनेस जागरण
Submitted by Ratan Gupta on 2 November 2022 - 3:58pmबरेली/ सेंट ज़ेवियर् स्कूल, आकांक्षा एन्कलेव, बरेली, में विद्यार्थियों के लिए फिटनेस जागरण कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
कार्यशाला के मुख्य अतिथि रतन गुप्ता ( 'खेल जगत 'समाचार पत्र के संपादक ) एवं राजीव श्रीवास्तव (पूर्व प्रवक्ता केंद्रीय विद्यालय आई वी आर आई शारीरिक शिक्षा ) ने विद्यार्थियों को खेलों का महत्व बताते हुए, उन्हें हमारे देश के जो खेल विलुप्त हो चुके हैं , उनके विषय में जानकारी दी एवं पुनः अपनी भारतीय संस्कृति से जुड़कर बच्चों को अधिक से अधिक खेलों में भाग लेने व अपने भीतर छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए प्रोत्साहित किया गया ।