योग
एंजल समर कैम्प के प्रतिभागियों को मिला प्रमाण पत्र
Submitted by Ratan Gupta on 2 July 2023 - 9:39pmचंदौली संवाददाता/ नन्द बॉक्सिंग अकैडमी स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली व मुग़लसराय कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के तत्वाधान में श्री साईं पब्लिक स्कूल में आयोजित 16 दिवसीय एंजेल समर कैम्प में विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण प्राप्त किए प्रतिभागियों को कैलाशपुरी स्थित श्री साईं पब्लिक स्कूल में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
संस्था के संरक्षक व स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के अध्यक्ष डॉ अनिल यादव ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
ज्योति कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में हुआ फिटनेस जागरण
Submitted by Ratan Gupta on 14 June 2023 - 10:51pmबरेली/खेल जगत फाउंडेशन द्वारा आगामी 21 जून विश्व योग दिवस के परिपेक्ष्य में ज्योति कॉलेज ऑफ़ मेडिकल साइंस के तत्वाधान में आयोजित फिनटेश जागरण जिसमे GNM/ANM व मेडिकल साइंस की अन्य विधाओं के छात्रों के बीच शारीरिक स्वास्थ्य एवं फिटनेस,खेल को लेकर एक इंटरेक्शन टॉक का आयोजन विद्यालय प्रबंधन द्वारा विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया गया।
राम भरोसे गर्ल्स इंटर कॉलेज में 10 दिवसीय समर कैंप शुभारंभ
Submitted by Ratan Gupta on 27 May 2023 - 3:56pmबरेली/गत वर्ष की की तरह इस वर्ष भी बरेली के राम भरोसे गर्ल्स इंटर कॉलेज में 10 दिवसीय समर कैम्प का शुभारंभ हुआ जिसका समापन 5 जून को होगा।
यह जानकारी खेल जगत को प्रधानाचार्य श्रीमती रजनी राठौर ने दी उन्होंने बताया इस समर कैंप में योग,डांस,नाटक,चित्रकला, भाषण,मेहंदी,आर्ट एंड क्राफ्ट आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसका उद्देश्य बालिकाओं में उनका सर्वांगीण विकास हो।
आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को ध्यान में रखते हुए नियमित योग कक्षाएं लग रही हैं जिसमें योगाचार्य अपर्णा अग्रवाल द्वारा सभी बालिकाओं को सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया गया।
श्री महावीर प्रसाद सक्सेना कन्या इंटर कॉलेज में हुआ फिटनेस जागरण
Submitted by Ratan Gupta on 13 May 2023 - 9:04pmबरेली/खेल जगत फाउंडेशन बरेली द्वारा चल रहे फिटनेस जागरण कार्यक्रम के अंतर्गत आज बरेली के श्री महावीर प्रसाद सक्सेना कन्या इंटर कॉलेज आर्य समाज भूड़ बरेली में विद्यालय की सभी बालिकाओं के साथ खेल पर संवाद स्थापित हुआ।
इस दौरान खेल जगत फाउंडेशन के रतन गुप्ता ने सभी को फिटनेस पर जोर दिया नियमित व्यायाम करें दिनचर्या में खेल को शामिल करें इसके साथ ही आगामी मोहल्ला टैलेंट खेल प्रतियोगिता में आने का निमंत्रण भी दिया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ दीपाली बुधौरिया,खेल जगत की अनुष्का मिश्रा, व्यायाम शिक्षक वर्तिका के साथ समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।