एक दिवसीय सीतापुर जनपद एथलेटिक्स प्रतियोगिता संपन्न

सीतापुर/जिला एथलेटिक संघ के तत्वाधान में पांचवी जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2022 का आयोजन मेजर ध्यानचंद स्टेडियम सीतापुर में किया गया जिसमें जनपद के लगभग 250 बच्चों ने बालक, बालिका, महिला, पुरुष वर्ग में प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर प्रमुख समाज सेवी विजय बंसल तथा जिला एथलेटिक संघ के संरक्षक विश्ववीर गुप्त के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।

तरणताल की सुरक्षा सर्वोपरि , संजीव भूटानी

 स्विमिंग अकैडमी में स्विमिंग सेफ्टी ड्रिल एवं लाइफ सेविंग स्किल का किया गया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के चार कैरम खिलाड़ियों को मिली एअर पोर्ट अथारिटी 2022/23 की स्कालरशिप

वाराणसी/ उत्तर प्रदेश  के चार प्रतिभाशाली  कैरम खिलाड़ियों जिसमें  वाराणसी की मन्तसा इकबाल और अंजलि केशरी, कानपुर के कामरान तनवीर और बरेली के समद को एअर पोर्ट अथारिटी  की 2022=23 की  स्कालरशिप  मिलने से कैरम खेल जगत  में अपार खुशी  ब्याप्त ।

अब्दुल बने जिला क्वान की डो संघ के सचिव

कैथवलिया (गाजीपुर): सदर कोतवाली के कैथवलिया स्थित एक सभागार में "डिस्ट्रिक्ट गाजीपुर क्वान की डो एसोसिएशन" की वार्षिक साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई । बैठक में जिला क्वान की डो एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारियों उपस्थित रहें । 

भामाशाह युवा प्रतिभा सम्मान 28 जून को, विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभावान युवा होंगे सम्मानित

बरेली/ दानवीर शिरोमणि भामाशाह युवा प्रतिभा सम्मान से भामाशाह जयंती 28जून के अवसर पर खेल,शिक्षा, साहित्य,कला,व्यापार,राजनीति,अध्यात्म सहित अन्य प्रतिभावान युवाओं को खेल जगत फाउंडेशन के द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

Pages