क्रिकेट खिलाड़ी सोनू को खेल जगत ने दी जन्मदिन की बधाई

बरेली/युवा क्रिकेट खिलाड़ी सोनू कुमार आज अपना 24 वा जन्मदिन परिवार के साथ मना रहे हैं इस अवसर पर खेल जगत की वार्ता पर सोनू कुमार ने बताया वह आज 23 साल पूरे करते हुए 24 वर्ष में प्रवेश किया है इस अवसर पर खेल और खिलाड़ियों ने उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं प्रेषित की।

सोनू कुमार हाल ही में गंगापुर प्रीमियर लीग के विजेता भी रहे।

वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी संजय रावल का हृदय गति रुकने से निधन

पिथौरागढ़/ पिथौरागढ़ में फुटबॉल के वरिष्ठ खिलाड़ी संजय रावल के अकस्मात निधन पर शोक की लहर दौड़ गई।

संजय रावल की मृत्यु की खबर सुनते ही उनके आवास पर लोगों का भारी तांता लग गया आज प्रातः उनको दिल का दौरा पड़ा तुरंत जिला चिकित्सालय उन्हें ले जाया गया कुछ समय पश्चात उन्होंने जिला चिकित्सालय में अंतिम सांस ली उनकी मौत की खबर सुनते ही खेल प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई।

राष्ट्रीय जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में यूपी को एक स्वर्ण सहित तीन पदक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने शिमोगा (कर्नाटक) में गत 7 से 9 जुलाई तक आयोजित 40वीं राष्ट्रीय जूनियर क्योरगी एवं 13वीं राष्ट्रीय जूनियर पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप में एक स्वर्ण, एक रजत व एक कांस्य पदक जीते। 

अनुज सिंह  शौराट ने बालक क्योरगी के अंडर-73 किग्रा में स्वर्ण जीता। प्रणव ओझा ने बालक पूमसे में रजत पदक जीता। वहीं श्रेया शर्मा को बालिका क्योरगी के 68 किग्रा से अधिक भार वर्ग में कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। 

प्रदीप व खुशबू बने कॉमनवेल्थ भारोत्तोलन प्रतियोगिता के निर्णायक

चन्दौली/ ग्रेटर नोएडा स्थित गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में 11 से 17 जुलाई तक होने वाले कॉमनवेल्थ भारोत्तोलन प्रतियोगिता में चंदौली जनपद के प्रदीप यादव और खुशबू यादव ऑफिशियल निर्णायक भूमिका में चयन हुआ है।

स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली एवं चंदौली खेलजगत  फाउंडेशन के जिला महासचिव कुमार नन्दजी ने बताया कि  इसके पहले भी कई राष्ट्रीय  प्रतियोगिताओं में निर्णायक भूमिका निभाने वाले प्रदीप यादव का यह पहला अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता हैं।

स्वर्गीय लक्ष्मी देवी स्मृति समर कैरम लीग का समापन सम्पन्न

मन्तसा  इकबाल  और गौरव  गुप्ता को दोहरा  खिताब* महिला एकल, और महिला युगल  दोनों  फाइनल  जीता ।

गौरव  गुप्ता और अश्वनी चक्रवाल  की जोड़ी  ने  पुरुष युगल  का खिताब  जीता ।

 कृष्ण दयाल यादव  पुरुष एकल और मन्तसा इकबाल  महिला एकल विजेता बनीं

मन्तसा और अंजलि केशरी महिला युगल विजेता 
गौरव  गुप्ता  और  रितम्भरा की जोडी मिश्रित युगल विजेता 

Pages