साईकलिंग चयन ट्रायल का कार्यक्रम घोषित
Submitted by Ratan Gupta on 18 November 2023 - 12:03amलखनऊ ब्यूरो/ साइकलिंग एसोसिएशन के महासचिव आरके गुप्ता ने बताया कि दिनांक 19.11.2023 को उ०प्र० ट्रेक साईकलिंग चयन ट्रायल आयोजित होगा।
इस ट्रायल में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को प्रातः 8:00 बजे रिपोर्ट करना है ट्रायल 8.00 बजे प्रातः से शुरू होगा और दोपहर 2.00 बजे तक चलेगा।
दिनांक 03.12.2023 को उ०प्र० रोड साईकलिंग का चयन ट्रायल आयोजित होगा। ये ट्रायल प्रातः 8.00 बजे से शुरू होगा और लगभग शाम 4.00 बजे तक चलेगा।
दिनांक 10.12.2023 को उ०प्र० माउण्टेन बाइक साईकलिंग चयन ट्रायल आयोजित होगा। ये ट्रायल प्रातः 8:30 बजे शुरू होगा एवं दोपहर 2.00 बजे तक चलेगा।