मैन ऑफ द मैच मौलाना मिर्जा मोहम्मद अतहर इंटर कॉलेजिएट क्रिकेट टूर्नामेंट

जेएनपीजी कालेज के जीवेश भी बने मैन ऑफ द मैच
मौलाना मिर्जा मोहम्मद अतहर इंटर कॉलेजिएट क्रिकेट टूर्नामेंट

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच शाद खान की धारदार गेंदबाजी तीन विकेट और उम्दा बल्लेबाजी 18 रन की बदौलत शिया पीजी कालेज ने रविवार से शुरू मौलाना मिर्जा मोहम्मद अतहर इंटर कॉलेजिएट क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में विद्यांत कालेज को छह विकेट से हराकर नॉक आऊट के अगले दौर में जगह पक्की कर ली।

जबकि दूसरे मुकाबले में जिवेश के उम्दा खेल की बदौलत जेएनपीजी कालेज ने लखनऊ विश्वविद्यालय को 111 रन के भारी अंतर से हराकर टूर्नामेंट के अगले दौर में जगह बना ली। इससे पूर्व क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सैयद मुजतबा हुसैन किरमानी ने किया। इस मौके पर कॉलेज के समस्त प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। शिया पीजी कॉलेज के मैदान पर कॉलेज की शताब्दी समारोह के मौके पर आयोजित मौलाना मिर्जा मोहम्मद अतहर इंटर कॉलेजिएट क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में विद्यांत कालेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.2 ओवर में सभी विकेट गवांकर मात्र 62 रन ही बना सका।

 

इनकी ओर से विशाल भारद्वाज ने सर्वाधिक 22 रन और विशाल लाम्बा ने 19 रन का योगदान दिया। शिया कालेज की शाद खान और सैयद मुर्तुजा ने धारदार गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट की महात्वपूर्ण सफलता हासिल की। उत्कर्ष, विशान और मोहित को एकञ-एक विकेट मिला। जवाबी बल्लेबाजी में शिया कालेज की टीम ने निखिल सिंह के 21 रन और शाद खान के शानदार 18 रनों की बदौलत 10 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को पूरा करते हुए मैच आसानी से अपनी झोली में डाल लिया। उत्कर्ष अवस्थी, विशाल लाम्बा और मोहित को एक-एक विकेट मिला। शिया पीजी कालेज की ओर से हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले शाद खान को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 
टूर्नामेंट का दूसरा मैच लखनऊ विश्वविद्यालय और जेएनपीजी कालेज के बीच मैच खेला गया। जेएनपीजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सीमित 20 ओवरों में 170 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जियेश नंदन त्रिपाठी ने सर्वाधिक 98 रन और भूपेन्द्र सिंह ने 28 उरन जोड़े। जेएनपीजी कालेज के जीवेश नंदन त्रिपाठी के 34 गेदों में 6 चैके और एक छक्के की मदद से अर्धशतकीय पारी खेलते 50 रन का महात्वपूर्ण योगदान दिया। जिसके जवाब में लखनऊ विवि की पूरी टीम मात्र 13.1 ओवर में 59 रन बनाकर ढेर हो गयी। रचित सोनकर ने 20 रन और अभिनव श्रीवास्तव ने 17 रन जोड़े। विकास प्रधान, दुर्गेश कुमार और हर्षित तिवारी को दो-दो विकेट की सफलता मिली। आदर्श सिंह और अक्षित मिश्रा को एक-एक विकेट मिला। 
टूार्नमेंट आयेाजन के मौके पर शिया कालेज बोर्ड आफ ट्रस्टीज के अध्यक्ष प्रोफेसर अजीज हैदर, वाइस प्रेसीडेंट चैधरी शरीफुल हसन जैदी, सैयद अब्बास मुर्तुजा शम्सी प्रबंधक शिया कालेज, डॉॅ तलअत हुसैन नकवी प्राचार्य शिया कालेज, डॉ एमएम अबु तैयब निदेशक सेल्फ फाइनेंस, मौलाना एजाज अतहर, मिर्जा मोहम्मद फिरोज अब्बास, डॉ परवेज मसीह, खेल निदेशक डॉ जय सिंह समेत कालेज के तमाम लोग मौजूद रहे।

शिया पीजी कालेजे के शताब्दी समरोह में चला सेल्फी का दौर
सैयद किरमानी को देख चमक उठे युव खिलाडिय़ों के चेहरे
एनसीसी कैडेट ने किया खास मेहमान किरमानी का इस्तेकबाल
लखनऊ। रविवार सुबह तड़के ठंड के बावजूद शिया पीजी कालेज के मैंदान पर युवा खिलाडिय़ों की चहल कदमी जारी थी।

एक तरफ टीमें साफ- सुथरी किट में नजर आ रहे थे। वहीं दूसरी तरफ एनसीसी कैडेट की कतार भी आने वाले मेहमान के इस्तेकबाल में खड़े हुए थे। अधिकतर युवा खिलाडिय़ों के हाथों में मोबाइल नजर आ रहा था। मानों सभी सेल्फी की तैयारी में पहले से ही थे। मौका था शिया पीजी कालेज के शताब्दी समरोह का। समारोह के मेहमान भारतीय क्रिकेट टीम के सैयद मुजतबा हुसैन किरमानी थे। मेहमान के आते ही एनसीसी कैडेट ने उनका स्वागत किया। कालेज के मैंदान में जैसे ही सैयद किरमानी पहुंचे खिलाडिय़ों के अलावा तमाम खेल प्रेमी सेल्फी के लिए दिवाने नजर आने लगे। सेल्फी लेने वालों को हुजूम लगने लगा। हालांकि कालेज के जिम्मेदार लोगों ने सेल्फी लेने वालों को कुछ देर के लिए रोका। 

मुख्य अतिथि सैयद किरमानी ने सबे पहले मौलाना मिर्जा मोहम्मद अतहर इंटर कॉलेजिएट क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर और खिलाडिय़ों के परिचय के साथ खेल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहाकि खेल हमें भाईचारे की भावना सिखाता है। खेल से हमें टीम वर्क में कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसमें प्रतिद्वंदी टीम के अच्छे प्रदर्शन पर भी तारीफ  की जाती है। वेटरन क्रिकेटर सैयद किरमानी ने शिया कालेज में शिक्षा और खेल को बढ़ावा देने के किये जा रहे प्रयासों के लिए कालेज प्रबंधन की जमकर तारीफ  की। उन्होंने कहा कि शिया कालेज ने अपने 100 साल के सफर में बहुमुखी प्रतिभाओं को निखारने का कार्य किया है। खतीब-ए-अकबर मौलाना मिर्जा मोहम्मद अतहर साहब भी क्रिकेट के बड़ प्रशंसकों में थे।

मजलिसे उलेमा के सिक्रेटरी मौलाना यासूब अब्बास ने कहाकि शिया कालेज ने हमेशा प्रतिभाओं को मौका देने का कार्य किया है। इसके लिए कभी संसाधनों की कमी आड़े नहीं आने दी जायेगी। वहीं सैयद किरमानी ने युवा खिलाडिय़ों के उत्साह को देखते हुए कहा कि मौका नहीं गवांना चाहिए। जिंदगी के हर पल का कोई मकसद हासेना चाहिए।

जिंदगी तभी कारगर साबित होगी। इस मौके पर युवा खिलाडिय़ों ने सैयद किरमानी के साथ जम कर सेल्फी ली। कालेज के कई प्रशासनिक अधिकारी और शिक्षक भी सेल्फी लेते नजर आये। 

खेल प्रकार: 

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

पर्यावरण जन जन की जिम्मेदारी, प्रीति सिंह
योगासन को ओलंपिक 2036 में मुख्य खेल धारा में जोड़ा जाए
वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी महिला कॉलेज में पारंपरिक खेलों का हुआ आयोजन
एम पी पब्लिक स्कूल की समीक्षा मिश्रा का 400 मीटर में प्रथम स्थान
दक्षिण कोरियाई प्रशिक्षक ग्रैंड मास्टर ली वोंग द्वारा तीन दिवसीय तायक्वोंडो रेफरी कार्यशाला का वाराणसी में समापन
रुहेलखंड यूनिवर्सिटी शूटिंग रेंज के शूटर रिंकू का साई में चयन
क्रिकेट खेल कर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
स्पोर्ट्स कल्चर अपनाने से दूर होगी कुरीतियां , रेखा आर्या
स्कूल खेल महाकुंभ का हुआ समापन मेडल पाकर खिले चेहरे
चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शासनादेश जारी
सेवा,सुशासन विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर दौड़ में जीवन सिंह सामंत ने सबसे तेज दौड़
आई टी आई रामपुर गार्डन बरेली में विद्यार्थियों से खेल पर वार्ता
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का समापन, रोहिलखंड विश्वविद्यालय बना विजेता
सफेद हाथी की तर्ज पर खड़े स्टेडियम,खेलों में होता है बड़ा खेल,अशोक कुमार पांडे
खेल के दिग्गज खिलाड़ियों का दबदबा दूसरे दिन, सेना दल, कर्नाटक और पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत
जर्मनी ने एफ आई एच हॉकी प्रो लीग 2024/25 महिला में भारत पर 4-0 से जीत दर्ज की
भारत का 49 सदस्यीय दल स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में शिरकत करेगा
71 वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप: पीकेएल के सितारों ने पहले दिन बिखेरा जलवा
रेंजर शिविर निपुण संपन्न, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
रानी अवंती बाई महिला कॉलेज में रेंजर्स को दिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण