उत्तर प्रदेश ने हैदराबाद में दिखाया जूडो में दमखम

हैदराबाद / श्री लाल बहादुर स्पोर्ट्स स्टेडियम इनडोर बैडमिंटन हॉल हैदराबाद तेलंगाना में आयोजित आठवीं राष्ट्रीय दृष्टिबाधित जूडो प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की जूनियर दृष्टिबाधित बालिकाओं जूडोका आंचल, रवि मिश्रा,व कोमल ने जूनियर runners-up ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
प्रतियोगिता में मुख्य आकर्षण था की पहली बार एक नॉर्थ ईस्ट राज्य नागालैंड ने 2 प्रतियोगिताओं के साथ टूर्नामेंट में भाग लिया इंडियन ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन के लिए यह गर्व का क्षण रहा बता दे आज तक उत्तर दक्षिण और पश्चिम के राज्य राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं लेकिन यह पहली बार था कि नार्थ ईस्ट इंडिया वी इंडियन ब्राइट एंड पैरा जूडो एसोसिएशन के परिवार का हिस्सा बना।
यह जानकारी उत्तर प्रदेश जूडो एसोसिएशन के महासचिव ने खेल जगत को दी उन्होंने बताया सब जूनियर बालक वर्ग में पश्चिम बंगाल ने चैंपियनशिप जीती वहीं दिल्ली उपविजेता रही सब जूनियर बालिका वर्ग में जम्मू / कश्मीर ने जीती जबकि उत्तर प्रदेश उपविजेता रहा।
जूनियर बालक वर्ग में हरियाणा व दिल्ली उपविजेता रही जूनियर बालिका वर्ग में मध्य प्रदेश /महाराष्ट्र व उत्तर प्रदेश उप विजेता रही।
सीनियर पुरुष वर्ग में हरियाणा ने चैंपियनशिप जीती वहीं महाराष्ट्र उपविजेता रहा सीनियर महिला वर्ग में मध्य प्रदेश और हरियाणा उपविजेता रहा सभी तकनीकी अधिकारियों वॉलिंटियर्स एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए प्रतियोगिता को सफल बनाने में सभी ऑफिशल्स का विशेष योगदान रहा।