स्व अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति दो दिवसीय महिला / पुरुष थ्रो बॉल प्रतियोगिता संपन्न

स्व. अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति दो दिवसीय महिला / पुरुष थ्रो बॉल प्रतियोगिता संपन्न

पी.एच. डी. मंत्री श्री विनोद नारायण झा ने किया पुरुस्कार वितरण

देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के 94वीं जयंती के पूर्व संध्या पर भारतीय जनता पार्टी, क्रीड़ा प्रकोष्ठ, पटना महानगर द्वारा आयोजित प्रथम स्व. अटल बिहारी वाजपेयी दो दिवसीय पुरुष एवं महिला थ्रो बॉल प्रतियोगिता का पुरुस्कार वितरण समारोह आज अपराहन 03:00 बजे स्थानीय मिलर हाई स्कूल के मैदान पर किया गया | बतौर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पी.एच. डी. मंत्री श्री विनोद नारायण झा जी, दीघा विधायक संजीव चौरसिया तथा भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ बिहार बिहार के संयोजक कुंदन कुमार एवं पटना महानगर अध्यक्ष सीताराम पाण्डेय ने सर्वप्रथम अटल जी तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर पुरुस्कार वितरण किया | खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विनोद नारायण झा ने कहा कि खेल के मैदान में खिलाड़ी टीम कि भावना से खेलते है | उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शाबासी देते हुए कहा कि विगत कुछ वर्षों में जिस तरह राज्य के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपना पताका फहराने में कामयाब होकर राज्य का नाम रौशन कर रहें है, वह दिन दूर नहीं जब खेलने से न सिर्फ आप स्वस्थ रहते है वरन खेल भावना से आप सही आचरण पाकर उत्तम जीवन का मार्ग भी प्रशस्त करते है | अतः हम सभी को हरेक खिलाड़ियों की मदद के साथ साथ उनसे अनुशासन सिखने की भी जरुरत है | आज विगत कुछ वर्षों में बिहार के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर रौशन किया है | ऐसे में अगर आप लगन से मेहनत करते रहेंगे तो वो दिन दूर नहीं जब बिहार का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं वरण अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी करेंगे|

आज प्रतियोगिता के खेले गये महिला वर्ग में जेवियर कॉलेज ने पटना एलायंस क्लब को रोमांचक मुकाबले में 25-19, 26-24 से पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया | वहीँ पुरुष वर्ग में महंथ हनुमान शरण विधालय ने डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल को रोमांचक मुकाबले में 25-18, 25-26, 25-13 से पराजित कर चैम्पियन बनने का गौरव प्राप्त किया | प्रतियोगिता में बेस्ट खिलाड़ी प्रगति एलायंस क्लब एवं विमेंस ऑफ टूर्नामेंट का पुरुस्कार श्रुति कुमारी मगध महिला कॉलेज को दिया गया |

समारोह कि अध्यक्षता क्रीड़ा प्रकोष्ठ पटना महानगर के अध्यक्ष समीर प्रताप सिन्हा, अतिथि का स्वागत एवं मंच संचालन क्रीड़ा प्रकोष्ठ बिहार के सह-संयोजक सह पटना महानगर के क्षेत्रीय प्रभारी सतीश कुमार राजू एवं धन्यवाद् ज्ञापन जिला प्रभारी राणा प्रताप सिंह ने किया |

उपरोक्त अवसर पर भाजपा कला एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के सह-संयोजक राजू झा, दिलीप कुमार, मिडिया प्रभारी वेणु गोपाल सिन्हा, राजीव रंजन, सुमित शर्मा, अविनाश गुप्ता, शशि रंजन, समीर प्रताप सिन्हा, संजय पिंटू, संतोष कुमार, एयाज़ अहमद, अंकुर अभिषेक, बिहार थ्रो बॉल संघ के सचिव संजीव कुमार, कोषाध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव जयंत कुमार एवं ज्योति कुमार, मनीषा कुमारी एवं बॉल बेडमिन्टन के सचिव गौरी शंकर प्रसाद, मो. अरमान, सोनल, रोहित कुमार, आनन्द प्रसाद, रंगनाथ लाल, नीरज श्रीवास्तव, राजेश मिन्टू, संजय कुमार, धर्मेन्द्र कुमार सहित अनेकों लोग उपस्थित थे ।

राज्य: 
स्थान: 

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

पर्यावरण जन जन की जिम्मेदारी, प्रीति सिंह
योगासन को ओलंपिक 2036 में मुख्य खेल धारा में जोड़ा जाए
वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी महिला कॉलेज में पारंपरिक खेलों का हुआ आयोजन
एम पी पब्लिक स्कूल की समीक्षा मिश्रा का 400 मीटर में प्रथम स्थान
दक्षिण कोरियाई प्रशिक्षक ग्रैंड मास्टर ली वोंग द्वारा तीन दिवसीय तायक्वोंडो रेफरी कार्यशाला का वाराणसी में समापन
रुहेलखंड यूनिवर्सिटी शूटिंग रेंज के शूटर रिंकू का साई में चयन
क्रिकेट खेल कर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
स्पोर्ट्स कल्चर अपनाने से दूर होगी कुरीतियां , रेखा आर्या
स्कूल खेल महाकुंभ का हुआ समापन मेडल पाकर खिले चेहरे
चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शासनादेश जारी
सेवा,सुशासन विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर दौड़ में जीवन सिंह सामंत ने सबसे तेज दौड़
आई टी आई रामपुर गार्डन बरेली में विद्यार्थियों से खेल पर वार्ता
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का समापन, रोहिलखंड विश्वविद्यालय बना विजेता
सफेद हाथी की तर्ज पर खड़े स्टेडियम,खेलों में होता है बड़ा खेल,अशोक कुमार पांडे
खेल के दिग्गज खिलाड़ियों का दबदबा दूसरे दिन, सेना दल, कर्नाटक और पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत
जर्मनी ने एफ आई एच हॉकी प्रो लीग 2024/25 महिला में भारत पर 4-0 से जीत दर्ज की
भारत का 49 सदस्यीय दल स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में शिरकत करेगा
71 वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप: पीकेएल के सितारों ने पहले दिन बिखेरा जलवा
रेंजर शिविर निपुण संपन्न, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
रानी अवंती बाई महिला कॉलेज में रेंजर्स को दिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण