टेनिस बॉल क्रिकेट खेल स्पर्धा के फाइनल में फरीदपुर ने आलमपुर जाफराबाद को धोया

बरेली/खेल जगत फाउंडेशन बरेली द्वारा आयोजित जनपद मेजर ध्यानचंद टेनिस बॉल क्रिकेट खेल स्पर्धा का समापन हुआ।
मेजर ध्यानचंद टेनिस बॉल क्रिकेट खेल स्पर्धा का आयोजन रोटरी पब्लिक स्कूल बरेली साउथ में किया गया जिसका समापन एवं पुरस्कार वितरण की मुख्य अतिथि डॉ अर्चना अग्रवाल रही ।
फाइनल मुकाबला फरीदपुर ब्लॉक के रोटरी पब्लिक स्कूल एवं आलमपुर जाफराबाद के बीच रहा जिसमें आलमपुर जाफराबाद को फरीदपुर ने ऑल आउट करते हुए 15 रन से जीत हासिल की।
विजेता,उपविजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि डॉ अर्चना अग्रवाल, छग़मल स्कूल के प्रधानाचार्य भारत पांडे,रोटरी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती नेहा मिश्रा, खेल जगत फाउंडेशन के रतन गुप्ता ने संयुक्त रूप से सभी खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
स्पर्धा में फरीदपुर,मीरगंज,आलमपुर जाफराबाद,भूता,विथरी चैनपुर,आंवला,रामनगर, फतेहगंज पश्चिमी आदि ब्लॉकों के खिलाड़ियों ने अंडर 19 आयु वर्ग में प्रतिभाग किया।
सभी मैच टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया के नियमानुसार खेले गए।
निर्णायक मंडल अंपायर जगमोहन पटेल रहे।
इस अवसर पर रोटरी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती नेहा मिश्रा,उप प्रधानाचार्य श्रीमति दीपिका तिवारी,ममता, साधना विश्वास,धर्मेंद्र कुमार,अजय कुमार गौड़,अंश यादव,प्रशांत यादव,यश गुप्ता, हिमांशु यादव,विवेक सिंह,समर ठाकुर,अर्पित यादव आदि मौजूद रहे।