8 वी सीनियर राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में ओलंपियन खिलाड़ियों के चले मुक्के

बरेली/ 8 वी राष्ट्रीय सीनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन ओलंपियन खिलाड़ियों के चले मुक्के 

उत्तरप्रदेश के बरेली में बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के सहयोग से उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा आठवीं सीनियर राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप का  आयोजन बरेली के इन्वर्टिस विश्वविद्यालय में कराया जा रहा है। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कैंपस में देश भर से आए राष्ट्रीय स्तर के मुक्केबाजों ने राष्ट्रीय स्पर्धा में शिरकत कर रहे। 

आज कार्यक्रम के दूसरे दिन में देश भर से आए प्रतिभाशाली ओलंपियन मुक्केबाज अपना कौशल दिखा रहे हैं।

8 वीं राष्ट्रीय पुरुष मुक्केबाजी में आज मुकाबला भारतीय रेलवे, सर्विसेज,ऑल इंडिया पुलिस,पंजाब,गोवा, उत्तर प्रदेश के मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अगले चरण में प्रवेश किया।

दूसरे दिन तमिलनाडु, राजस्थान,एस एस सी वी,मध्य प्रदेश,जम्मू एंड कश्मीर,रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड, मेघालय, त्रिपुरा,तमिलनाडु,चंडीगढ़, मिजोरम,हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश,ऑल इंडिया पुलिस,आंध्र प्रदेश के खिलाड़ियों के बीच खिताबी भिड़ंत हुई।

जिसमें 65-70 के भार में  हितेश गुलिया(ऑल इंडिया पुलिस, प्रियदर्शी सिंह आशिया (राजस्थान), सौरव (उत्तर प्रदेश), मोहम्मद मोइन शेख ( गुजरात) और 70- 75 सुमित कुमार (उत्तराखंड) श्याम मोहन सिंह ( उत्तर प्रदेश), दोनोई लेटेथिम (मणिपुर),सत्यम (आंध्र प्रदेश) इसके अलावा 75 से 80 किलो के भर में चंद्रदेव सिंह (जम्मू कश्मीर) से लक्ष्य छाहर (ऑल इंडिया पुलिस), सेज़ाद लीलगर ( गुजरात), शक्ति सिंह (हरियाणा) इसके अतिरिक्त 80 से 85 के भार में हर्ष संवाल (महाराष्ट्र), सिद्धांत क्षेत्रीय (सिक्किम), सुमित (आंध्र प्रदेश), प्रणव (केरल )सहित दाराल (दिल्ली), और टोह और वेल्टर के 70-75 किलो भार में ईश पन्नू (हरियाणा), हैवी 85 से 90 किलो के भर में हर्ष लाकरा (दिल्ली) ए सुपर हैवी 90 से 90 किलोग्राम के भार में पत्रा समीर पत्रा (उड़ीसा), कृष्ण शर्मा (आंध्र प्रदेश), 47 से 50 किलोग्राम के भार से देवेंद्र सोलंकी (राजस्थान), जोरमुआना (मिजोरम), योगेश (दिल्ली), अंशुल पूनिया (छत्तीसगढ़), राहुल कुमार (बिहार), आशीष (हरियाणा), आशुतोष यादव(छत्तीसगढ़), जादू मनीष सिंह मंदेगम (ऑल इंडिया पुलिस), 50 से 55 के भर में मनीष राठौर (आंध्र प्रदेश), बेसिल एम बेबी (केरला) संकेत गुड (महाराष्ट्र), आशीष (दिल्ली), पवन भर्तृवाल(ऑल इंडिया पुलिस) आनंद यादव (मध्यप्रदेश)विजेता रहे।

राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में इंडियन आर्मी,सर्विसेज, भारतीय रेलवे के साथ-साथ देश के सभी 28 राज्यों के खिलाड़ी सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव प्रमोद कुमार, रोहित पांडे  बिष्ट, द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कोटप्पा, द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता फर्नांडीज, द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता आशीष कुमार, टोक्यो ओलंपिक नरेंद्र, एशियाई पदक विजेता शिवा थापा, 3 बार के ओलंपिक प्रतिभागी सचिन, एसएससीवी युवा विश्व चैंपियन श्री सचिन, रेलवे युवा विश्व चैंपियन वंशित, युवा विश्व चैंपियन सुरंजय सिंह,ओलंपियन  ए. एल. लकड़ा, ओलंपियन
जयदीप बिष्ट,द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कोटप्पा, द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता फर्नांडीज, द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता आशीष कुमार, टोक्यो ओलंपिक नरेंद्र, एशियाई पदक विजेता शिवा थापा, 3 बार के ओलंपिक प्रतिभागी सचिन,एस एस सी वी युवा विश्व चैंपियन श्री सचिन,रेलवे युवा विश्व चैंपियन वंशित,युवा विश्व चैंपियन सुरंजय सिंह,ओलंपियन ए. एल. लकड़ा,ओलंपियन व देश के ख्याति प्राप्त वरिष्ठ खिलाड़ी मौजूद रहे।

इसके साथ ही जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन बरेली के अध्यक्ष परम केसरवानी, रतन कुमार गुप्ता,आर्य कुमार,ऋतिक अरोड़ा, कमलेश हरवानी, धर्मेंद्र सचान,संजीव कोहली, राजीव सिंह,नीरज मलिक, आदि मौजूद रहे।

खेल प्रकार: 
स्थान: 

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

पर्यावरण जन जन की जिम्मेदारी, प्रीति सिंह
योगासन को ओलंपिक 2036 में मुख्य खेल धारा में जोड़ा जाए
वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी महिला कॉलेज में पारंपरिक खेलों का हुआ आयोजन
एम पी पब्लिक स्कूल की समीक्षा मिश्रा का 400 मीटर में प्रथम स्थान
दक्षिण कोरियाई प्रशिक्षक ग्रैंड मास्टर ली वोंग द्वारा तीन दिवसीय तायक्वोंडो रेफरी कार्यशाला का वाराणसी में समापन
रुहेलखंड यूनिवर्सिटी शूटिंग रेंज के शूटर रिंकू का साई में चयन
क्रिकेट खेल कर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
स्पोर्ट्स कल्चर अपनाने से दूर होगी कुरीतियां , रेखा आर्या
स्कूल खेल महाकुंभ का हुआ समापन मेडल पाकर खिले चेहरे
चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शासनादेश जारी
सेवा,सुशासन विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर दौड़ में जीवन सिंह सामंत ने सबसे तेज दौड़
आई टी आई रामपुर गार्डन बरेली में विद्यार्थियों से खेल पर वार्ता
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का समापन, रोहिलखंड विश्वविद्यालय बना विजेता
सफेद हाथी की तर्ज पर खड़े स्टेडियम,खेलों में होता है बड़ा खेल,अशोक कुमार पांडे
खेल के दिग्गज खिलाड़ियों का दबदबा दूसरे दिन, सेना दल, कर्नाटक और पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत
जर्मनी ने एफ आई एच हॉकी प्रो लीग 2024/25 महिला में भारत पर 4-0 से जीत दर्ज की
भारत का 49 सदस्यीय दल स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में शिरकत करेगा
71 वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप: पीकेएल के सितारों ने पहले दिन बिखेरा जलवा
रेंजर शिविर निपुण संपन्न, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
रानी अवंती बाई महिला कॉलेज में रेंजर्स को दिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण