द्वितीय मेजर ध्यानचंद मंडलीय हॉकी स्पर्धा संपन्न,बरेली कैंट विजेता

बरेली/खेल जगत फाउंडेशन उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित बरेली के साईं स्पोर्ट्स स्टेडियम कैंट में मंडलीय हॉकी मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बरेली,बदायूं,पीलीभीत,शाहजहांपुर,बरेली कैंट की टीमों ने अंडर-19 आयु वर्ग में प्रतिभाग किया।
बरेली को बरेली कैंट साईं स्टेडियम ने तीन दो से मात देते हुए साईं स्पोर्ट्स स्टेडियम कैंट की टीम विजेता रही।
मंडलीय हॉकी मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी खेल जगत फाउंडेशन के संरक्षक डॉ सौरभ कुमार अग्रवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
विशेष अतिथि समाजसेवी अमित शर्मा रहे साथ ही पूर्व सीनियर हॉकी खिलाड़ी अवकाश प्राप्त केंद्रीय विद्यालय एयरफोर्स आर के वाजपेई, डॉ गौरव कुलश्रेष्ठ,बरेली हॉकी संघ के सचिव वसीम खान, प्रभारी मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स स्टेडियम कैंट जे एस द्विवेदी, वरिष्ठ सीनियर हॉकी खिलाड़ी हबीब खान, वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी फागेंदर पाल सिंह,,वरुण शर्मा,नवदीप कौर,अमन प्रीत,जसमीत,योगेश शर्मा,हिमांशु कश्यप आदि मौजूद रहे।
निर्णायक मंडल में मुजाहिद अली,आबिद अली रहे।
अंत में सभी का आभार धन्यवाद खेल जगत फाउंडेशन ने दिया।


