11 लाख नकद राशि की इंटर नेशनल रेटिंग चेस प्रतियोगिता लखनऊ में

लखनऊ/उत्तर प्रदेश चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में आज ग्यारह लाख रूपए धनराशि की " कृष्ण गोपाल कपूर मेमोरियल " इंटर नेशनल रेटिंग चेस प्रतियोगिता आज स्थानीय गैंजेस क्लब में प्रारंभ हुई।

इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से 23 राज्यों ( वेस्ट बंगाल , उत्तराखंड, दिल्ली, महाराष्ट्र , मध्य प्रदेश, बिहार ,कर्नाटक ,गुजरात ,राजस्थान व उत्तर प्रदेश से कुल 218 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है।जिसमें 192 पुरुष व 26 महिला प्रतिभागी है।

इस प्रतियोगिता में कानपुर शहर से 97 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। यह किसी भी राज्य की सबसे बडी संख्या है। आज प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री विजय कपूर ( चेयरमैन इंडस्ट्रियल स्टेट,चेयरमैन गैंजेस क्लब कानपुर ने शतरंज खेल कर किया ।

इसके उपरांत विजय कपूर ने अगले वर्ष इस प्रतियोगिता की पुरस्कार राशि बढ़ाने की घोषणा की। इस अवसर यू पी चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव ए के रायजादा ने बताया कि इस वर्ष यू पी में कुल 70 लाख पुरस्कार विभिन्न प्रतियोगिताओं में बनता गया अगले वर्ष पुरस्कार राशि बढ़ाकर 1 करोड़ से अधिक किया जाएगा।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष कार्तिक कपूर " उत्तर प्रदेश चैस स्पोर्ट्स एसोसिएशन" ने मुख्य अतिथि का स्वागत बुके देकर किया। ए के रायजादा 'सचिव' उत्तर प्रदेश चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किया ।

विजय कुमार सचिव ( वाराणसी) ने अध्यक्ष कार्तिक कपूर को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया । उमेश 'सचिव' बलिया चेस एसोसिएशन ने ऐ के रायजादा को स्मृति चिन्ह प्रदान किया।

इस अवसर पर ( रि० ) कैप्टन धवल 'आगरा ' एवं  डॉ० मनीष कुमार 'बाह  आगरा ' उपस्थिति थे । श्री ऐ के रायजादा ( इंटरनेशनल ऑर्बिटर) इस प्रतियोगिता के चीफ ऑर्बिटर है।  डिप्टी चीफ आर्बिटर कविता पटेल तथा  आनंद सिंह, आदित्य द्विवेदी , ललित कपूर, राना प्रताप सिंह है ऑर्बिटर है।

सचिव कानपुर चेस एसोसिएशन के  सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सबसे बुजुर्ग खिलाडी कानपुर के गोविंद शरण चतुर्वेदी ( 87 वर्ष  ) व सबसे  कम आयु की  ( 6वर्ष 6 माह )  आगरा की उमैरा भाग ले रही है। नौ राउंड खेले जाने वाली इस प्रतियोगिता में आज प्रथम राउंड के उपरांत सौ खिलाड़ियों ने बढ़त बनाईं। इस प्रतियोगिता में कुल 108 अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाडी भाग ले रहे हैं जिसमें सर्वोच्च रेटिंग तेलंगाना के भरत कुमार रेड्डी  2147 रेटिंग हैं ।

गुजरात के अनादकत कर्तव्य, पश्चिम बंगाल के अर्पण दास,तथा गुजरात के ही नैतिक मेहता और उत्तर प्रदेश के रिशभ निषाद क्रमश दूसरे से पांचवे  वरीयता प्राप्त खिलाडी भाग ले रहे हैं।

इस प्रतियोगिता में एक 'फिडे मास्टर " एस के राठौर (मध्य प्रदेश) व एक "इंटरनेशनल मास्टर "वजीर अहमद खान उत्तर प्रदेश भाग ले रहे है।

खेल प्रकार: 
स्थान: 

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

पर्यावरण जन जन की जिम्मेदारी, प्रीति सिंह
योगासन को ओलंपिक 2036 में मुख्य खेल धारा में जोड़ा जाए
वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी महिला कॉलेज में पारंपरिक खेलों का हुआ आयोजन
एम पी पब्लिक स्कूल की समीक्षा मिश्रा का 400 मीटर में प्रथम स्थान
दक्षिण कोरियाई प्रशिक्षक ग्रैंड मास्टर ली वोंग द्वारा तीन दिवसीय तायक्वोंडो रेफरी कार्यशाला का वाराणसी में समापन
रुहेलखंड यूनिवर्सिटी शूटिंग रेंज के शूटर रिंकू का साई में चयन
क्रिकेट खेल कर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
स्पोर्ट्स कल्चर अपनाने से दूर होगी कुरीतियां , रेखा आर्या
स्कूल खेल महाकुंभ का हुआ समापन मेडल पाकर खिले चेहरे
चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शासनादेश जारी
सेवा,सुशासन विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर दौड़ में जीवन सिंह सामंत ने सबसे तेज दौड़
आई टी आई रामपुर गार्डन बरेली में विद्यार्थियों से खेल पर वार्ता
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का समापन, रोहिलखंड विश्वविद्यालय बना विजेता
सफेद हाथी की तर्ज पर खड़े स्टेडियम,खेलों में होता है बड़ा खेल,अशोक कुमार पांडे
खेल के दिग्गज खिलाड़ियों का दबदबा दूसरे दिन, सेना दल, कर्नाटक और पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत
जर्मनी ने एफ आई एच हॉकी प्रो लीग 2024/25 महिला में भारत पर 4-0 से जीत दर्ज की
भारत का 49 सदस्यीय दल स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में शिरकत करेगा
71 वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप: पीकेएल के सितारों ने पहले दिन बिखेरा जलवा
रेंजर शिविर निपुण संपन्न, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
रानी अवंती बाई महिला कॉलेज में रेंजर्स को दिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण