राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग ट्रेनिंग कैंप उना में

मध्य प्रदेश । खेल मंत्रालय, भारत सरकार से मान्यता मिलने के बाद पहली बार वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के तत्वाधान में हिमाचल प्रदेश एमेच्योर किकबॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा किकबॉक्सिंग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 1 अक्टूबर से 6 अक्टूबर 2021 तक उना, हिमाचल प्रदेश में किया जा रहा है ।
उक्त जानकारी देते हुए किकबॉक्सिंग एसो. ऑफ मध्य प्रदेश के सचिव मनीष आर्य ने बताया कि उना, हिमाचल प्रदेश में आयोजित किकबॉक्सिंग हाई एटीट्यूड प्रशिक्षण शिविर में किकबॉक्सिंग के सभी इवेंट्स की थ्योरी और प्रैक्टिकल अभ्यास काराया जाएगा, कोचेस को एडवांस स्किल सीखने का मौका मिलेगा शिविर के अंतिम चरण में कोचेस की परीक्षा ली जाएगी जिसे उत्तीर्ण करने पर कोच डिप्लोमा सर्टिफिकेट दिया जाएगा, जिससे वो अपने खिलाड़ियों को बेहतरीन ट्रेनिंग दे सकेंगे , साथ ही खिलाड़ियों को किकबॉक्सिंग की नवीनतम तकनीक सिखाई जाएगी जिससे उनका कॉन्फिडेंस डेवलप होगा। शिविर में मध्य प्रदेश टीम में सईद आलम , विनोद सोनडवले , अब्दुल राशिद , कार्तिक पटेल, विक्रम देवड़ा, योगेश देवड़ा, सुमित्रा चंद्रवंशी, राखी सिकरवार, पलक सरकले कोच ट्रेनिंग में भाग लेगी तथा अंबिका जाट खिलाड़ी के रूप में शामिल होंगी । साथ ही थाईलैंड में आयोजित होने वाले छटवा इंडोर एशियन मार्शल आर्ट्स गेम का द्वितीय चरण में खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा। शिविर में भाग लेने वाले कोचेस एवं खिलाड़ी को वाको एमपी के विशाल सिंह विशाल, अंकित माथुर, शोएब खान, संदीप अग्रवाल, पदम सिंह रावत, माखन मिश्र, ओमकार कश्यप, मोहन सावले मुनीर अब्बास आदि ने शुभकनाए दी।