आरम्भ एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट की 25 वीं वर्षगांठ समारोह पर विचार गोष्ठी

संवादाता इंदौर। आरम्भ एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट की 25 वीं वर्षगांठ समारोह के उपलक्ष्य में आज संगोष्ठी कार्यक्रम के दौरान आदरणीया प्राचार्या नंदिता शास्त्री ( पणिनि कन्या महाविद्यालय, वाराणसी ) द्वारा भारत की वीरांगनाओं की गाथा समस्त मार्शल आर्ट के प्रशिक्षक,प्रशिक्षु,शिक्षक व अभिभावकों को सुनने,जानने व समझने का अवसर प्राप्त हुआ, महोदया ने बताया कि भारत की वीरांगनाओं ने उस वक्त जब संसाधनों की बहुत कमी थी उस समय भी अपने शौर्य प्रदर्शन से सिर्फ अपनी ही नहीं बल्कि समाज को भी संरक्षण प्रदान किया,हम सभी आरम्भ एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट एवं मिशन शक्तिसेना के प्रशिक्षु प्रशिक्षक एवं पदाधिकारीगण प्राचार्या महोदया का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।
इस अवसर पर मास्टर सईद आलम ,सेंसेई किशोर उपाध्याय (मध्य प्रदेश) सेंसेई अभय कुमार अतुल (बिहार), सेंसेई प्रमोद कुमार सिंह (झारखंड),इनके साथ ही साथ अनेकों खिलाड़ी जुड़े रहे कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में संरक्षक सेंसेई डी बी राय (मुम्बई) की उपस्थिति हमें सदैव बल प्रदान करती है,स्वागत उद्बोधन आरम्भ एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट के युवा अध्यक्ष सचिन मिश्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया,कार्यक्रम का संचालन सेंसेई अजीत श्रीवास्तव एवं धन्यवाद ज्ञापन सेंसेई अखिलेश रावत ने किया ।