राष्ट्रीय कराटे चैम्पियशिप का ऑन लाइन आयोजन पहली बार

राष्ट्रीय कराटे चैम्पियशिप का ऑन लाइन आयोजन पहली बार
राष्ट्रीय कराटे चैम्पियशिप का आनलाइन आयोजन 11 से 12 जून को होने जा रहा है। हाल ही में आन लाइन मिटिंग में मे निश्चिय हुआ कि 2020 का राष्ट्रीय प्रतियोगिता कोविड-19 की वजह से स्थगित करना पडा था। और बहुत सारे खिलाड़ी माघूस हो गये थे। अतः 2021 का 11-12 जून का आयोजन की खबर सुनकर सभी खिलाड़ीयों में खुशी की लहर दौड़ गई।
ये प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर की है। इस प्रतियोगिता में जो भी खिलाड़ी अपनी कैटेगरी में स्वर्ण पदक या रजत पदक जीतेगा वही खिलाडी अगले महीने 4 जुलाई को होने वाली अन्तराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेगा। इस प्रतियोगिता में कई देश हिस्सा ले सकेगें । देशों की सूची इस प्रकार है।
0 नेपाल, 2 भूटान 3 बंग्लादेश @ श्रीलंका पाकिस्तान 6 इंडोनिशिया आदि देशों के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग
ले सकते हैं। यह पहला मौका है जो खिलाड़ी घर से ही प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकेंगे है और आन लाइन ट्रेनिंग के माध्यम से अच्छी तैयारी चल रही है। अधिकारीयों और खिलाड़ीयों में जबरजस्त जोश देखने को मिल रहा है। अपनी प्रतिभा दिखाने मौका काफी समय बाद मिल रहा है।
यह जानकारी एसो के महासचिव सिहान बाबुल वर्मा जी ने दी। इस मौके पर अध्यक्ष आर. पी. शर्मा, अरविन्द कटियार, जगत बाबू शर्मा, यू. एस गौतम, योगेन्द्र कुमार, शालिनी गुप्ता, मनोज कुमार शर्मा, सीमा वर्मा आदि मौजूद रहे।