लवी कराटे किक बॉक्सिंग, की टीम को लखनऊ के लिए रवाना
Submitted by Sharad Gupta on 25 December 2020 - 7:30pm

जमानियां विधानसभा के अंतर्गत ग्राम सभा निरहू का पूरा दिलदार नगर लवी कराटे किक बॉक्सिंग, की टीम को लखनऊ के लिए रवाना हुए।
खिलाड़ियों को माला पहनाकर और गुलाब का फूल देकर धूमधाम से रवाना किया गया l
पिंटू यादव समाजसेवी जी ने खिलाड़ियों को उत्साहित किए और बोले कि आप लोग अपने जिले गांव का नाम रोशन कर के आए।
कराटे किक बॉक्सिंग के कोच लवि यादव जी को, ग्रामीणों ने कराटे किक बॉक्सिंग की टीम को उत्साहित किए।
पिंटू यादव समाजसेवी जी, बलिराम यादव जी, सुकेश राय, दीपक जी, और समस्त सम्मानित ग्रामीण, मौजूद रहे l